Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • छलका बेटे के आगे बेबस मुलायम का दर्द, कहा- मेरा फोन भी नहीं उठाते अखिलेश

छलका बेटे के आगे बेबस मुलायम का दर्द, कहा- मेरा फोन भी नहीं उठाते अखिलेश

उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े राजनीतिक कुनबे समाजवादी पार्टी में जारी घमासान के बीच जहां आज चुनाव आयोग पार्टी और सिंबल पर दावेदारी के मुद्दे को लेकर बड़ा फैसला सुना सकती है तो वहीं मुलायम सिंह यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं के सामने एक बेटे के आगे बेबस पिता की तरह ऐसा बयान दे दिया जिसे सुनकर आपको काफी हैरानी होगी.

Mulayam Singh Yadav, Akhilesh Yadav, Uttar Pradesh, Chief minister, Phone call, Ramgopal Yadav, election commission, Samajwadi Party, UP election 2017
inkhbar News
  • Last Updated: January 16, 2017 09:01:11 IST
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े राजनीतिक कुनबे समाजवादी पार्टी में जारी घमासान के बीच जहां आज चुनाव आयोग पार्टी और सिंबल पर दावेदारी के मुद्दे को लेकर बड़ा फैसला सुना सकती है तो वहीं मुलायम सिंह यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं के सामने एक बेटे के आगे बेबस पिता की तरह ऐसा बयान दे दिया जिसे सुनकर आपको काफी हैरानी होगी. 
 
 
मुलायम सिंह यादव ने कहा कि अखिलेश यादव उनका फोन भी नहीं उठाते हैं. उन्होंने कहा, ‘अखिलेश मेरा फोन भी नहीं उठाते हैं, ठीक से बात भी नहीं हो पा रही है. जब मैंने बीवी, बच्चों की कसम दी तो एक मिनट के लिए आए. मैंने कई बार उन्हें समझाने की कोशिश की है.’
 
 
रामगोपाल पर जोरदार हमला बोलते हुए मुलायम ने कहा कि अखिलेश अभी रामगोपाल यादव के हाथों में हैं और वह विरोधियों के साथ हैं. उन्होंने कहा कि यूपी चुनाव के लिए अखिलेश के प्रत्याशियों की सूची में मुसलमान कम है, जिससे जनता के बीच ये संदेश गया है कि वह मुसलमान विरोधी हैं.
 
 
मुलायम ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि उन्होंने पार्टी को बचाने की बहुत कोशिश की, अखिलेश को समझाने की भी बहुत कोशिश की, अब आज शाम 4 बजे तक चुनाव आयोग का पार्टी के मुद्दे पर फैसला आएगा, जो भी फैसला होगा स्वीकार होगा. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से साथ देने की अपील की.
 
बता दें कि मुलायम और अखिलेश के बीच दो गुटों में बंट चुकी समाजवादी पार्टी पर आज चुनाव आयोग फैसला सुना सकता है. दोनों ही गुटों ने आयोग के पास जाकर पार्टी और सिंबल साइकिल पर दावा ठोका था और समर्थन का हलफनामा भी दायर किया था, जिस पर कहा जा रहा है कि आज फैसला आ जाएगा. 

Tags