Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • साइकिल पर चढ़कर अखिलेश पकड़ेंगे राहुल का हाथ!

साइकिल पर चढ़कर अखिलेश पकड़ेंगे राहुल का हाथ!

चुनाव आयोग ने आज चुनाव चिन्ह साइकिल की दावेदारी को लेकर मुलायम और अखिलेश यादव के बीच चल रही लड़ाई में अखिलेश यादव के पक्ष में फैसला सुना दिया. अब अटकलें लगाई जा रही है कि अखिलेश यूपी चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन कर सकती है.

Ramgopal Yadav, Congress, Samajwadi Party, Akhilesh Yadav, Mulayam Singh Yadav, UP election 2017, up election
inkhbar News
  • Last Updated: January 16, 2017 14:35:19 IST
लखनऊ :  चुनाव आयोग ने आज चुनाव चिन्ह साइकिल की दावेदारी को लेकर मुलायम और अखिलेश यादव के बीच चल रही लड़ाई में अखिलेश यादव के पक्ष में फैसला सुना दिया. अब अटकलें लगाई जा रही है कि अखिलेश यूपी चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन कर सकती है. अखिलेश गुट के नेता  रामगोपाल यादव ने कांग्रेस से गठबंधन के संकेत भी दिए हैं. 
 
रामगोपाल यादव ने आज चुनाव आयोग का फैसला आने के बाद कहा कि  ‘मुझे उम्मीद है कि महा-गठबंधन होगा लेकिन अंतिम निर्णय अखिलेश यादव लेंगे. वहीं, उन्होंने ये भी कहा कि उम्मीद है कांग्रेस से गठबंधन होगा.’ 
 
 
गठबंधन की थी सुगबुगाहट
गौरतलब है ​कि अखिलेश यादव और कांग्रेस के गठबंधन की सुगबुगाहट पहले से ही थी. अखिलेश यादव दिसंबर में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मिले भी थे. वहीं, चुनावा आयोग में अखिलेश यादव का पक्ष कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और वकील कपिल सिब्बल ने रखा था.
 
अखिलेश खेमा अपने अगले फैसले के लिए चुनाव आयोग के निर्णय का इंतजार कर रहा था. वहीं, यह भी देखना होगा कि मुलायम सिंह यादव अब क्या कदम उठाते हैं. चुनाव आयोग के फैसले के बाद उनके घर पर बैठक जारी है. शिवपाल यादव बैठक में पहुंचे हैं. 
 

 

Tags