Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • बड़े बादल को जिताने के लिए लाम्बी से लड़ रहे हैं कैप्टन: केजरीवाल

बड़े बादल को जिताने के लिए लाम्बी से लड़ रहे हैं कैप्टन: केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस वक्त पंजाब विधानसभा चुनाव के प्रचार में जुटे हुए हैं. वहीं कांग्रेस से कैप्टन अमरिंदर सिंह भी पंजाब जीतने की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने अकाली दल नेता और वर्तमान में पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को लाम्बी से चुनौती देने का निर्णय किया है, जिस पर अब केजरीवाल ने अपना विरोध जाहिर किया है.

Arvind Kejriwal, Parkash Singh Badal, captain amrinder singh, sukhbir singh badal, AAP, Congress, akali dal, Punjab, Lambi, Punjab Election 2017, Assembly Election 2017
inkhbar News
  • Last Updated: January 17, 2017 05:05:43 IST
चंडीगढ़ : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस वक्त पंजाब विधानसभा चुनाव के प्रचार में जुटे हुए हैं. वहीं कांग्रेस से कैप्टन अमरिंदर सिंह भी पंजाब जीतने की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने अकाली दल नेता और वर्तमान में पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को लाम्बी से चुनौती देने का निर्णय किया है, जिस पर अब केजरीवाल ने अपना विरोध जाहिर किया है.
 
 
केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि कैप्टन लाम्बी से प्रकाश सिंह बादल को जिताने के लिए लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘कैप्टन लम्बी से बड़े बादल जी को जिताने के लिए लड़ रहे हैं. पंजाबी जानना चाहते हैं कि बादलों से आपकी क्या डील हुई, पंजाब की पीठ में क्यों छुरा घोंपा.’
 
इसके अलावा उन्होंने पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल को भी घेरते हुए ट्वीट कर विरोध किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘सुखबीर जी, आप ने ही तो कहा था कैप्टन को लम्बी से खड़ा होने के लिए, आपके पापा की मदद करने के लिए.’
 
बता दें कि केजरीवाल हमेशा से ही यह कहते आ रहे हैं कि पंजाब में कांग्रेस और अकाली दल के बीच समझदारी की रणनीति है और दोनों आपस में एक-दूसरे की मदद भी करते आ रहे हैं. उनका कहना है कि दोनों पार्टियों के बीच पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर डील हुई है. 
 
केजरीवाल ने पहले भी कैप्टन से ट्वीट कर कहा था, ‘सर, बादलों ने कुछ महीने पहले आपके खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले बंद कर दिए थे. क्यों? पंजाब जानना चाहता है कि क्या डील हुई थी.’ कहा जा रहा है कि केजरीवाल के विरोध के चलते ही प्रकाश सिंह बादल को चुनौती देने के लिए कैप्टन ने लाम्बी से चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है.
 
 
हालांकि लाम्बी से बादल के खिलाफ लड़ने के फैसले के बाद भी केजरीवाल कैप्टन का विरोध कर रहे हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री का कहना है कि कैप्टन लाम्बी से इसलिए चुनाव लड़ रहे हैं ताकि बादल वहां से जीत जाएं. 

Tags