Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • ये मेरा आखिरी चुनाव है, बादल को उनके घर में ही हराकर रहूंगा: अमरिंदर सिंह

ये मेरा आखिरी चुनाव है, बादल को उनके घर में ही हराकर रहूंगा: अमरिंदर सिंह

कैप्टन पंजाब में पटियाला के साथ-साथ बादल के निर्वाचन क्षेत्र लांबी से भी चुनाव लड़ रहे हैं. पटियाला में आज नामांकन दाखिल करते हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कैप्टन ने कहा कि पंजाब विधानसभा चुनाव 2017 उनका आखिरी चुनाव होगा और वह इसमें बादल को उनके ही घर यानी लांबी में हराकर रहेंगे.

captain amrinder singh, Parkash Singh Badal, navjot singh sidhu, Punjab Election 2017, Lambi, patiala, Congress, Arvind Kejriwal
inkhbar News
  • Last Updated: January 17, 2017 09:49:56 IST
चंडीगढ़ : पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. पंजाब की जंग जीतने के लिए बीजेपी, कांग्रेस, अकाली दल और आम आदमी पार्टी जोरशोर से तैयारियां कर रही हैं. इसी बीच कांग्रेस नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पटियाला से नामांकन दाखिल करते हुए कहा है कि यह उनका आखिरी चुनाव है और वह प्रकाश सिंह बादल को हराकर ही रहेंगे.
 
कैप्टन पंजाब में पटियाला के साथ-साथ बादल के निर्वाचन क्षेत्र लांबी से भी चुनाव लड़ रहे हैं. पटियाला में आज नामांकन दाखिल करते हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कैप्टन ने कहा कि पंजाब विधानसभा चुनाव 2017 उनका आखिरी चुनाव होगा और वह इसमें बादल को उनके ही घर यानी लांबी में हराकर रहेंगे.
 
 
उन्होंने कहा कि उनके लिए पटियाला और लांबी दोनों ही सीटें बहुत महत्वपूर्ण हैं. कैप्टन ने कहा, ‘पटियाला मेरा घर है, 1930 में लांबी पटियाला स्टेट का हिस्सा था.
 
सिद्धू के कांग्रेस में शामिल होने के मुद्दे पर कैप्टन ने कहा कि सिद्धू के कांग्रेस में शामिल होने के पीछे कोई डील नहीं हुई है. वह खुद ही कांग्रेस में शामिल हुए हैं, उनके पिता भी कांग्रेस में थे और यह उनकी घर वापसी जैसा है.
 
 
‘लालू पंजाब आ रहे हैं’
अमरिंदर ने कहा कि नीतीश कुमार से भी उन्होंने बात की है, उन्होंने अभी बताया नहीं है, लेकिन लालू प्रसाद पंजाब में चुनाव प्रचार को आ रहे हैं.
 
वहीं दो क्षेत्रों ने नामांकन दाखिल करने की वजह से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कैप्टन का जोरदार विरोध किया है. उन्होंने कहा कि वह खुद दिल्ली में एक ही क्षेत्र से चुनाव लड़े थे और जीते थे, कैप्टन भी एक ही जगह से चुनाव लड़ें.
 

Tags