Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • अब Airtel देगा 3G कनेक्शन में 4G जैसी स्पीड

अब Airtel देगा 3G कनेक्शन में 4G जैसी स्पीड

देश में टेलिकॉम कंपनिया ग्राहकों को खुद से जोड़ने के लिए नए-नए ऑफर पेश कर रही है. अब देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने दिल्ली-एनसीआर में अपग्रेडेड मोबाइल नेटवर्क शुरू कर दिया है.

airtel, airtel 4g, Airtel Data Pack, Airtel Offer, Airtel 3G, Bharti Airtel, Delhi ncr
inkhbar News
  • Last Updated: January 17, 2017 14:50:57 IST
नई दिल्ली : देश में टेलिकॉम कंपनिया ग्राहकों को खुद से जोड़ने के लिए नए-नए ऑफर पेश कर रही है. अब देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने दिल्ली-एनसीआर में अपग्रेडेड मोबाइल नेटवर्क शुरू कर दिया है. इससे ग्राहक अब 3G रिचार्ज पर ही 4G जैसी स्पीड का फायदा उठा सकेंगे.
 
 
एयरटेल के मुताबिक नेटवर्क उन्नयन के तहत एयरटेल ने ‘डुअल कैरियर’ प्रौद्योगिकी का उपयोग शुरू कर दिया है. जिससे 2100 मेगाहर्ट्ज बैंड में दो 5 मेगाहर्ट्ज कैरियर की स्पेक्ट्रम क्षमता को जोड़ा जाएगा. इस सुविधा के साथ ही एयरटेल ऐसा पहला मोबाइल परिचालक बन गया है जिसने दिल्ली-एनसीआर में ‘डुअल कैरिअर’ प्रौद्योगिकी का उपयोग शुरू किया है.
 
स्पीड
रिपोर्ट्स के मुताबिक इससे वॉयस और डेटा क्षमता में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी और नेटवर्क क्वालिटी पहले से बेहतर होगी. यह अतिरिक्त स्पेक्ट्रम के साथ उसकी नई प्रौद्योगिकी 3G नेटवर्क पर भी 4G जैसी डेटा स्पीड उपलब्ध कराएगी.
 
 
बता दें कि एयरटेल दिल्ली-एनसीआर में सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है. यहां इसके ग्राहकों की संख्या करीब 1 करोड़ 14 लाख है. कंपनी इस सर्किल में 4G, 3G और 2G की सेवाएं प्रदान कर रही है.

Tags