नई दिल्ली: रिजर्व बैंक गवर्नर उर्जित पटेल आज वित्त मामलों संसद की वित्त मामलों पर बनाई गई स्टैंडिंग कमेटी के सामने पेश हुए. जहां उन्होंने नोटबंदी से जुड़े सवालों पर अपने जवाब समिति के सामने रखे.
सूत्रों के अनुसार आरबीआई गवर्नर ने
संसदीय मामलों की वित्त समिति को बताया कि अभी तक 9.2 लाख करोड़ के नए नोट चलन में आ गए हैं. समिति के सदस्य सौगात रॉय ने बताया की वह उर्जित पटेल ने कई अहम सवालों के जवाब नहीं दिए.
उन्होंने कहा,’ RBI गवर्नर ये बताने में असमर्थ थे कि
नोटबंदी के बाद कितने रुपए की
पुरानी करेंसी बैंकों में वापस आई. वह ये भी नहीं बता पाए कि हालात कब तक सामान्य हो जाएंगे.’ समिति के कुछ सदस्यों ने मांग की है कि RBI गवर्नर को एक बार फिर बुलाया जाए.
इस बैठक में
उर्जित पटेल के अलावा वित्त मंत्रालय के आला अधिकारी भी शामिल हुए. इस दौरान इंडियन बैंक्स एसोसिएशन, भारतीय स्टेट बैंक , पंजाब नेशनल बैंक, ओरिएंटल बैंक कॉमर्स के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे.
इस समिति के अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता वीरप्पा मोइली है. RBI गवर्नर अब 20 जनवरी को संसद की लोक लेखा समिति के सामने भी पेश होंगे.