अक्षय की फिल्म ‘जॉली एलएलबी 2’ का नया गाना सुनकर आप भी कहेंगे ‘जॉली गुड फेलो’
अक्षय की फिल्म ‘जॉली एलएलबी 2’ का नया गाना सुनकर आप भी कहेंगे ‘जॉली गुड फेलो’
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म 'जॉली एलएलबी 2' का नया गाना रिलीज हो गया है. गाने का टाइटल है 'जॉली इज़ गुड फेलो' इस गाने को सुनकर आप भी झूमे बिना नहीं रह पाएंगे.
मुंबई. बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म ‘जॉली एलएलबी 2’ का नया गाना रिलीज हो गया है. गाने का टाइटल है ‘जॉली इज़ गुड फेलो’ इस गाने को सुनकर आप भी झूमे बिना नहीं रह पाएंगे.
यह गाना अक्षय कुमार और हुमा कुरैशी पर फिल्माया गया है. इस गाने में अक्षय कभी भगवान कूष्ण के अवतार में तो कभी वकील के अवतार में और कभी कलरफुल बैकग्राउंड पर नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं.
‘जॉली एलएलबी 2’ के इस गाने को मीट ब्रदर्स ने गाया है, जबकि इसके बोल शबीर अहमद ने लिखे हैं. गाना रिलीज करने से पहले अक्षय कुमार कल रात से ही इस नए गाने को लेकर लोगों को उत्साहित कर रहे थे. इतना ही नहीं सुबह भी उन्होंने इस गाने की कुछ झलकियां लोगो के साथ ट्वीटर पर शेयर की थीं.
बता दें यह फिल्म 10 फरवरी को रिलीज होगी. इससे पहले आई फिल्म ‘जॉली एलएलबी’ में अशरद वारसी लीड रोल में थे. जबकि सुभाष कपूर निर्देशित फिल्म ‘जॉली एलएलबी-2’ में अशरद वारसी की जगह बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार लीड रोल में हैं इसके अलावा फिल्म में अभिनेत्री हुमा और अनु कपूर भी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज किया जा चुका है.