Inkhabar
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • पार्टनर से ना छुपाएं SEX से जुड़ी ये बातें, रिश्तों पर होगा बुरा असर

पार्टनर से ना छुपाएं SEX से जुड़ी ये बातें, रिश्तों पर होगा बुरा असर

सेक्स लाइफ को कैसे बेहतर बनाएं ? ये सवाल शायद हर नवजवान के मन में आता है. लेकिन इसके लिए आप करते क्या हैं यह सबसे बड़ा सवाल है. आज हम आपको इसी से जुड़े कई ऐसे राज बताएंगे जो शायद आप अक्सर अनदेखा कर देते हैं.

Relationship, Love, Sex, Lies, Fake, Orgasm, Masturbate, Fantasy, Pleasure
inkhbar News
  • Last Updated: January 19, 2017 16:13:25 IST
नई दिल्ली: सेक्स लाइफ को कैसे बेहतर बनाएं ? ये सवाल शायद हर नवजवान के मन में आता है. लेकिन इसके लिए आप करते क्या हैं यह सबसे बड़ा सवाल है. आज हम आपको इसी से जुड़े कई ऐसे राज बताएंगे जो शायद आप अक्सर अनदेखा कर देते हैं.
 
 
ORGASM को लेकर कभी भी झूठ न बोलें
कई बार पार्टनर ORGASM को लेकर एक-दूसरे से झूठ बोल देते हैं. अक्सर यह देखा जाता है सेक्स के दौरान आपके पार्टनर के सेक्स मूड अचानक से ऑफ हो जाता है तो वह अपने पार्टनर को खुश करने के लिए ओर्गास्म का सहारा लेते है. अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ ऐसा कुछ करते हैं तो बिलकुल न करें क्यों कि इसका बुरा असर आपकी सेक्स लाइफ पर सकता है.
 
 
मास्टरबेशन को लेकर झूठ न बोलें
अगर आप अपने सेक्सुअल सटिस्फैक्शन के लिए मास्टरबेशन का सहारा लेते हैं तो यह बात खुलकर आप आपने पार्टनर को बताएं. कई बार ऐसा देखा गया है कि मास्टरबेशन को लेकर अक्सर पार्टनर झूठ बोलते हैं कि वह नहीं करते है.
 
दूसरे मर्दों को लेकर आप सेक्स फिल कर सकते हैं
दूसरे मर्दों के लेकर आप अगर कुछ फिल करते हैं तो इसमें कोई गलत नहीं है. सेक्स या किसी के लिए कुछ महसूस करना इसमें कोई गलत बात नहीं है.
 
 
पर्फेक्ट सेक्सुअल लाइफ का दिखावा न करें
अक्सर लोग दूसरे को दिखाते हैं कि उनकी सेक्स लाइफ शानदार है. ये सब दिखावा से बाहर निकले क्यों कि ऐसा करना धीरे-धीरे आपकी सेक्सुअल लाइफ के लिए खतरनाक साबित हो सकता है.
 

Tags