Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • हिमाचल प्रदेश के गवर्नर आचार्य देव व्रत बोले- विदेशी गायों का दूध पीने से आता है गुस्सा, बढ़ता है BP

हिमाचल प्रदेश के गवर्नर आचार्य देव व्रत बोले- विदेशी गायों का दूध पीने से आता है गुस्सा, बढ़ता है BP

हिमाचल प्रदेश के गवर्नर आचार्य देव व्रत गोरखपुर मंदिर के एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. यहां मंदिर के मुख्य पुजारी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे. व्रत ने कहा कि विदेशी गायों का दूध पीने से गुस्सा और हाई ब्लड प्रेशर की समस्या पैदा होती है.

himachal pradesh governor, acharya dev vrat, yogi adityanath, gorakhpur, foreign cows, haryana, आचार्य देव व्रत, हरियाणा, गाय, विदेशी गाय, हिमाचल प्रदेश, himachal pradesh tourism, india news
inkhbar News
  • Last Updated: September 27, 2018 12:16:20 IST

गोरखपुर: हिमाचल प्रदेश के गवर्नर आचार्य देव व्रत ने कहा कि होल्स्टीन फेशियन और जर्सी जैसी विदेशी गायों का दूध इंसानों के लिए खतरनाक है औऱ इससे गुस्सा और ब्लड प्रेशर बढ़ता है. उन्होंने कहा कि देसी गायों का दूध स्वास्थ्य के लिए अच्छा है. गोरखपुर मंदिर में सनातन हिंदू धर्म में गायों की अहमियत विषय पर गवर्नर ने यह बातें कहीं. इस दौरान मंदिर के मुख्य पुजारी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे.

हरियाणा का कुरुक्षेत्र व्रत का पैतृक गांव है और उनके 200 एकड़ के फार्म हाउस में 300 गायें हैं. उन्होंने कार्यक्रम में जीरो बजट के अलावा कई अहम जानकारियां साझा कीं. उन्होंने दावा किया कि गोबर भूमि को अधिक उपजाऊ बनाता है। उन्होंने कहा कि इससे केंचुओं का विकास होता है, जो भूमि को प्राकृतिक तौर पर जोतते हैं.

उन्होंने योगी आदित्यनाथ को यूपी में गायों के संरक्षण को लेकर ठोस कदम उठाने को कहा. गौरतलब है कि व्रत को टीचिंग का काफी लंबा अनुभव है. उनका दावा है कि 30 एकड़ के लिए जीव अमृत बनाने के लिए एक देसी गाय काफी है, जबकी होल्स्टीन फेशियन और जर्सी जैसी 20 विदेशी गाय सिर्फ एक एकड़ भूमि की खाद की जरूरतों को पूरा कर पाती हैं.

व्रत ने कहा, ”मेरे निर्देश के बाद हिसार, कुरुक्षेत्र और नैनी के तीन विश्वविद्यालयों में रिसर्च हुए हैं, जिसमें पाया गया कि देसी गायों के एक ग्राम गोबर में 2 लाख करोड़ से लेकर 5 लाख करोड़ के उपजाऊ को बढ़ावा देने वाले सूक्ष्म जीव पाए जाते हैं, जबकि विदेशी गायों के एक ग्राम गोबर में सूक्ष्म जीवों की संख्या सिर्फ 60 से 70 लाख ही होती है.”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिला संयुक्त राष्ट्र का सबसे बड़ा पर्यावरण सम्मान चैम्पियंस अॉफ द अर्थ

व्यापम घोटाला: फर्जी दस्तावेज मामले में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया पर FIR के आदेश

Tags