Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • चाय बेचने वाला करोड़पति किशोर भजियावाला गिरफ्तार

चाय बेचने वाला करोड़पति किशोर भजियावाला गिरफ्तार

नोटबंदी के बाद चर्चा में आए गुजरात के उधना के फाइनेंसर किशोर भजियावाला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. भजियावाला को आय से अधिक संपत्ति मामले में गिरफ्तार किया गया है.

Kishore Bhajiawala, 700 people, IT Department, Dummy Bank Accounts, black money, Demonetisation, cbi, Bhajiawala, New Currency, Surat, Gujarat
inkhbar News
  • Last Updated: January 20, 2017 08:16:32 IST
सूरत : नोटबंदी के बाद चर्चा में आए गुजरात के उधना के फाइनेंसर किशोर भजियावाला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. भजियावाला को आय से अधिक संपत्ति मामले में गिरफ्तार किया गया है.
 
बता दें कि नोटबंदी के बाद आयकर विभाग ने छापेमारी में किशोर भजियावाला के पास से 10.45 करोड़ रुपए बरामद किए थे. भजियावाला अपने काले धन को सफेद करने के लिए करीब 700 लोगों की मदद लेता था.
 
 
वहीं सीबीआई और आईटी विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक उसके परिवार वालों के अलग-अलग बैंकों में 56 अकाउंट हैं. इसके अलावा अकेले भजियावाला के पास करीब 27 बैंक अकाउंट्स पाए गए हैं, इनमें से करीब 20 तो बेनामी ही हैं, जिनके जरिए से भजियावाला बड़ी तादाद में कालेधन को सफेद करता था.
 
बता दें कि आईटी विभाग ने अभी तक भजियावाले के पास से 1,45,50,800 रुपए नई करंसी में, 1,48,88,133 रुपए का सोना, 4,92,96,314 रुपए के सोने के आभूषण, 1,39,34,580 की कीमत की हीरों के आभूषण और 77,81,800 रुपए की चांदी बरामद हुई थी. बैंकों और बड़े नेताओं की संलिप्तता को देखते हुए इस मामले को आईटी विभाई ने सीबीआई को सौंप दिया गया है.

Tags