Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति बने डोनाल्ड ट्रंप, जानिए उनके भाषण की दस बड़ी बातें

अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति बने डोनाल्ड ट्रंप, जानिए उनके भाषण की दस बड़ी बातें

डोनाल्ड ट्रंप अब से कुछ ही देर में अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण को लेकर सारी तैयारियां पुरी कर ली गई है. शपथ ग्रहण समारोह में दुनियाभर की कई नामचीन हस्तियां मौजूद रहेंगी.

Donald Trump, America, America New President, Republican Party, Oath Taking Ceremony
inkhbar News
  • Last Updated: January 20, 2017 15:23:40 IST
न्यूयॉर्क: डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को औपचारिक तौर पर अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह के दौरान दुनियाभर की कई नामचीन हस्तियां मौजूद रहीं. शपथ ग्रहण समारोह से पहले राष्ट्रपति ट्रंप ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ चाय पर मुलाकात की और फिर दोनों शपथ ग्रहण समारोह के लिए निकले. शपथ ग्रहण समारोह में ट्रंप का पूरा परिवार मौजूद रहा. 
 
राष्ट्रपति बनने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने जनता को संबोधित किया, आइए आपको बताते हैं राष्ट्रपति ट्रंप के भाषण से जुड़ी बड़ी बातें
 
शपथ ग्रहण करने के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने अमेरिकी जनता को संबोधित करते हुए कहा कि हम सब साथ मिलकर आने वाले कई सालों तक अमेरिका और दुनिया दशा और दिशा तय करेंगे 
 
 
आज हम सत्ता का हस्तांतरण वाशिंगटन डीसी से सीधा जनता को दे रहे हैं. ये आपका दिन है और ये आपका उत्सव है क्योंकि अमेरिका आपका देश है. 
 
 
20 जनवरी 2017 का दिन इतिहास में याद किया जाएगा क्योंकि आज के दिन फिर से अमेरिका की जनता अमेरिका की शासक बन गई.
 
हम दो साधारण से नियमों का पालन करेंगे. पहला अमेरिकी चीजों को खरीदेंगे और दूसरा अमेरिकी नागरिकों को नौकरी देंगे. आज से हमारा विजन होगा ‘अमेरिका फर्स्ट’
 
 
 
 
 
 
 

Tags