Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • बाराबंकी में लगे BJP के पोस्टर में पीएम मोदी ने लिया राम का अवतार, अखिलेश बने रावण !

बाराबंकी में लगे BJP के पोस्टर में पीएम मोदी ने लिया राम का अवतार, अखिलेश बने रावण !

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों के बीच जंग लगभग शुरू हो चुकी है. इस जंग में अब पोस्टर वार भी चालू हो गया है. यूपी के बाराबंकी में बीजेपी युवा मोर्चा ने रामायण की तर्ज पर पोस्टर लगाया है.

PM Modi, Narendra Modi,  Barabanki, UP Election 2017, Uttar Pradesh, Akhilesh yadav, Mulayam Singh Yadav, Shivpal Yadav, Ramgopal Yadav, BJP, Samajwadi party, Poster War, Poster
inkhbar News
  • Last Updated: January 21, 2017 04:54:00 IST
बाराबंकी : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों के बीच जंग लगभग शुरू हो चुकी है. इस जंग में अब पोस्टर वार भी चालू हो गया है. यूपी के बाराबंकी में बीजेपी युवा मोर्चा ने रामायण की तर्ज पर पोस्टर लगाया है.
 
 
बाराबंकी में लगे पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राम तो वहीं अखिलेश यादव समेत बाकी विपक्ष के नेताओं को रावण और उसके दस सिर के रूप में दर्शाया गया है. पोस्टर में राम अवतार लिए हुए पीएम मोदी रावण पर धनुष ताने हुए हैं. पोस्टर में लिखा है, ‘न गुण्डा राज न भ्रष्टाचार, अब की बार भाजपा सरकार.’ 
 
 
रावण के दस सिरों में यूपी सीएम अखिलेश यादव प्रमुख सिर हैं तो वहीं बाकी नौ सिरों में बीएसपी प्रमुख मायावती, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, सपा नेता आजम खान, शिवपाल यादव, मुलायम सिंह यादव, रामगोपाल यादव, अरविन्द सिंह गोप, असदुद्दीन ओवैसी को दिखाया गया है.
 
इससे पहले भी एक ऐसा पोस्टर सामने आया था जिसमें अखिलेश यादव और राहुल गांधी को अर्जुन और श्री कृषण के रूप में दिखाया गया था और पोस्टर के सबसे ऊपर विकास से विजय की ओर चले दो महारथी लिखा गया था. 

Tags