Inkhabar

सलाखें: 2017 में डोनाल्ड ट्रंप करेंगे बगदादी का संहार !

कहते हैं कयामत के दिन इंसान के गुनाहों का हिसाब होता है, ये कितना सच है पता नहीं, लेकिन आतंक की दुनिया में तो कयामत का दिन आने ही वाला है, क्योंकि उल्टी गिनती शुरू हो गई है.

Donald Trump, America, America president, ISIS, Islamic State, baghdadi, Atankistan, Terrorism, Terrorist, salaakhen, India News
inkhbar News
  • Last Updated: January 21, 2017 07:04:29 IST
नई दिल्ली : कहते हैं कयामत के दिन इंसान के गुनाहों का हिसाब होता है, ये कितना सच है पता नहीं, लेकिन आतंक की दुनिया में तो कयामत का दिन आने ही वाला है, क्योंकि उल्टी गिनती शुरू हो गई है. बगदादी और उसके आतंकी अब बेहद बुरी मौत मारे जाएंगे, क्योंकि अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने से पहले ही डोनाल्ड ट्रंप बगदादी के खात्मे की शपथ ले चुके हैं. 
 
अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आतंक के खिलाफ बेहद सख्त इरादे रखते हैं. ट्रंप ने खुद कहा था, ‘आईएसआईएस बहुत ज्यादा पैसे कमा रहा है, क्योंकि उनके कब्जे में बहुत सारे तेल के कुएं हैं, इराक और सीरिया में कई तेल के कुओं पर उनका कब्जा है, लेकिन मैं उनके चीथड़े उड़ा दूंगा.’
 
 
बगदादी पूरी दुनिया के लिए खतरा बन चुका है, लेकिन अब इस पूरी दुनिया में बगदादी के लिए भी खतरे के सिवाय कुछ नहीं बचा है, जानकारों का मानना है कि अगर अमेरिका किसी के पीछे पड़ जाए तो भागने और छिपने के लिए यह पूरी दुनिया कम पड़ जाती है.
 
वीडियो पर क्लिक करके देखें पूरा शो.

Tags