Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • नाना पाटेकर विवाद पर आमिर खान-अमिताभ बच्चन की चुप्पी के बाद फरहान अख्तर-प्रियंका चोपड़ा तनुश्री दत्ता के पक्ष में खुलकर बोले

नाना पाटेकर विवाद पर आमिर खान-अमिताभ बच्चन की चुप्पी के बाद फरहान अख्तर-प्रियंका चोपड़ा तनुश्री दत्ता के पक्ष में खुलकर बोले

नाना पाटेकर और तनुश्री दत्ता विवाद पर जहां एक ओर अमिताभ बच्चन और आमिर खान ने चुप्पी साधी हुई है वहीं प्रियंका चोपड़ा, फरहान अख्तर और ट्विंकल खन्ना ने तनुश्री दत्ता के पक्ष में खुलकर बोला है. बता दें कि तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर मारपीट और बदसलूखी का आरोप लगाया है.

Priyanka Chopra, farhan akhtar came in support of Tanushree
inkhbar News
  • Last Updated: September 28, 2018 14:16:56 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता का नाना पाटेकर पर बदसलूखी के आरोप के बाद से फिल्म जगत में तहलका मच गया है. तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर का विवाद सुर्खियों में छाया हुआ है. इस बीच प्रियंका चोपड़ा, ट्विंकल खन्ना और फरहान अख्तर ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए तनुश्री दत्ता का सपोर्ट किया है. इनसे पहले ऋचा चड्ढा और स्वरा भास्कर भी तनुश्री दत्ता का सपोर्ट में बोल चुकी हैं. बता दें कि तनुश्री ने मी टू कैंपेन के तहत नाना पाटेकर पर आरोप लगाते हुए कहा था कि तनुश्री ने आरोप लगाते हुए कहा था कि नाना पाटेकर ने उनके साथ भी मारपीट और बदसलूखी की थी. 

तनुश्री ने एक इंटरव्यू के दौरान आरोप लगाते हुए कहा था कि ‘हॉर्न ओके प्लीज़’ के एक स्पेशल गाने की शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर उनके साथ ग़लत ढंग से पेश आये थे. वहीं नाना पाटेकर ने इस मामले पर सफाई देते हुए तनुश्री दत्ता के सभी आरोपों के बेबुनियाद बताया है और तनुश्री दत्ता के खिलाफ पुलिस केस करने की बात कही है. 

तनुश्री दत्ता के इस आरोप जहां एक ओर आमिर, अमिताभ बच्चन जैसे स्टार्स ने चुप्पी साधी है. वहीं प्रियंका चोपड़ा, ट्विंकल खन्ना और फरहान अख्तर जैसे कई स्टार्स उनके साथ भी खड़े दिखे. ट्विंकल खन्ना ने अपने ट्वीट में तनुश्री दत्ता के इस खुलासे को लेकर उनको कठघरे में खड़ा कर रहे हैं लोगों को आड़े हाथों लिया है. ट्विंकल ने उस महिला पत्रकार के ट्वविट्स को रीट्वीट करते हुए लिखा है जिसने पूरे वाकये को कई ट्वीट्स के ज़रिए बयां किया है. ये पत्रकार इस घटना के वक़्त ‘हॉर्न ओके प्लीज़’ के सेट पर मौजूद थीं.

वहीं फरहान अख्तर ने भी उस महिला पत्रकार के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा है-ट्वीट्स की यह कतार पूरी कहानी कहती है. जिस घटना पर आज बहस की जा रही है, उसे जेनिस ने देखा है. तनुश्री दत्ता 10 साल तक अपने करियर की खातिर खामोश रहीं, उनकी कहानी आज भी नहीं बदली है. फरहान अख्तर ने आगे लिखा है उनके साहस की प्रशंसा की जानी चाहिए.

तनुश्री मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए प्रियंका चोपड़ा ने फरहान अख्तर की इस ट्वीट पर रीट्वीट करते हुए लिखा है कि वो इससे सहमत हैं. उन्होंने आगे यह भी लिखा है कि दुनिया को ऐसी घटनाओं की पीड़िताओं पर जरूर विश्वास करना चाहिए.

पिंक में नो का मतलब ना बताने वाले अमिताभ बच्चन की तनुश्री दत्ता नाना पाटेकर केस पर बोलती बंद

नाना पाटेकर ने कहा-तनुश्री दत्ता का आरोप बेबुनियाद, मामले को लेकर जाएंगे कोर्ट

Tags