Inkhabar
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: संतान का सुख पाना चाहते हैं तो दूध और घी से बनीं चीजों का करें भरपूर सेवन

गुरु मंत्र: संतान का सुख पाना चाहते हैं तो दूध और घी से बनीं चीजों का करें भरपूर सेवन

गुरु मंत्र: इंडिया न्यूज के खास शो गुरु मंत्र में आज गुरुदेव जी डी वशिष्ट जी ने संतान का सुख पाने के अचूक उपाय बताए है. अगर आपकी कुंडली में मंगल या बृहस्पति ग्रह खराब है तो आपको संतान का सुख मिलने में दिक्कत हो सकती है. अगर आप भी अपने मां बनने का सपना पूरा करना चाहती है तो दूध और घी से बनीं चीजों का भरपूर सेवन करें. गर्भ धारण करने के बाद पंजीरी का सेवन करना फायेदमंंद हो सकता है.

know with GD Vashisht in Guru Mantra the perfect happiness to get children happiness
inkhbar News
  • Last Updated: September 28, 2018 16:33:22 IST

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के खास शो गुरु मंत्र में आज गुरुदेव जी डी वशिष्ट ने संतान सुख पाने वाले अचूक उपायों के बारें में बताया है. शादी के बाद हर औरत का मां बनने के सपना होता है. लेकिन कभी कभी औरत का मां बनने का सपना पूरा नहीं हो पाता. संतान का सुख न मिलने पर हर किसी जीवन अधूरा सा हो जाता है. जन्मकुंडली में इंसान की जिंदगी में संतान का सुख लिखा है या नहीं यह उसके मंगल ग्रह पर निर्भर करता है. अगर किसी का भी मंगल कमजोर होगा तो इंसान की शरीर में बच्चा पैदा करने की क्षमता में कमजोरी आ सकती है.

अगर कुंडली के अंदर सिर्फ चंद्रमा कमजोर है और वो किसी पापी ग्रह के साथ संबंध में लग जाए तो औरत के अंदर कमजोरी की वजह से उसे संतान का सुख मिलना मुश्किल हो सकता है. अगर आप भी संतान सुख से वंछित है तो इसके लिए अचूक उपाय अपना सकते है. अगर आप भी संतान का सुख पाना चाहती है तो घी से बनी चीजें, काजू बादाम, पंजीरी खाने गर्भवस्था में फायदेमंद साबित होगा.

दूध और घी का सेवन करने से आपका शरीर कमजोर नहीं पड़ेगा. अगर इन सभी चीजों से आप दूर रहेंगे तो आपके गर्भ में पल रहा बच्चा कमजोर भी होगा और गर्भ धारण करने वाले अंडे कमजोर होंगे जिससे आप का मां बनने का सपना अधूरा रह सकता है.

Navratri 2018: नवरात्रि में इस देवी की पूजा कर विदेश जाने की मनोकामना को करें पूरा, ये है पूजा विधि

गुरु मंत्र: कुंडली में छिपा है मौत का रहस्य, ये हैं अचानक होने वाली दुर्घटनाओं से बचने के अचूक उपाय

Tags