Inkhabar

फैमिली गुरु: ये 5 महाउपाय दिलाएंगे पैसे की तंगी से छुटकारा

इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में जीवन को बेहतर बनाने के उपाय के बारे में बताया है. इन उपाय को करने से बार बार धन की हानि होना खत्म हो जाएगी.

Jai Madaan Tips make money in your life
inkhbar News
  • Last Updated: September 28, 2018 20:56:59 IST

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में पांच उपाय के बारे में बताया है. इन उपायो को करने से जीवन में सभी तरह की परेशानी दूर हो जाएगी. साथ ही दूकान में किसी भी प्रकार की चोरी होने का डर नही रकेगा.

पहला महाउपाय- क्या बार-बार धन की हानि हो रही है? हर शुक्रवार के दिन गाय को ताजी रोटी खिलाए. मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने का इससे आसान ऊपाय नहीं हो सकता.

दूसरा महाउपाय- क्या दुकान में चोरी का डर सता रहा है? शुक्रवार के दिन उस जगह जाए. जहां पर मोर नृत्य करते है. वहां की मिट्टी लाकर एक लाल रंग के कपड़े में बांधकर पवित्र जगह में रख दें और उसकी रोज पूजा करें.

तीसरा महाउपाय- क्या बिजनेस में फायदा नहीं हो रहा? माता लक्ष्मी की विधि-विधान के साथ पूजा करने के बाद दक्षिणावर्त शंख में चावल के दाने और लाल गुलाब की पंखुडिया डालें. इससे धन लाभ का योग बनता है.

चौथा महाउपाय- क्या किसी अनहोनी का डर सता रहा है ? शुक्रवार के दिन किसी गरीब या जरुरतमंद व्यक्ति को सफेद चीजें जैसे कि आटा, चावल या सफेद रंग के कपड़े दान करें.

पांचवां महाउपाय- क्या बार-बार अशुभ संकेत मिल रहे हैं ? शुक्रवार के दिन 11 छोटे आकार के नारियल लेकर एक पीले कपड़े में बांधकर किचन के पूर्व स्थित कोने में बांध दें.

फैमिली गुरु: पूजा में भूलकर भी न करें ये गलतियां

नाना पाटेकर पर आरोप लगाने वाली तनुश्री दत्ता के सपोर्ट में सोशल मीडिया, विवेक अग्निहोत्री को सुनाई खरी-खरी

Tags