Inkhabar

फैमिली गुरु: ये उपाय करेंगे मां लक्ष्मी को प्रसन्न

इंडिया न्यूज के नंबर 1 शो फैमिली गुरु में मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के उपाय के बारे में बताए. इन उपाय से सभी तरह की परेशानी दूर हो जाएगी. घर में कभी भी धन की कमी नहीं होगी. शुक्रवार को शाम के समय घर के ईशान कोण में गाय के घी का दीपक जलाएं.

Jai Madaan Tips make money in your life
inkhbar News
  • Last Updated: September 28, 2018 22:33:40 IST

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के पॉपुलर शो फैमिली गुरु में मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के उपाय के बारे में बताए. शुक्रवार के दिन दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर भगवान विष्णु का अभिषेक करें. इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और भक्त को आर्थिक संकट का सामना नहीं करना पड़ता. शुक्रवार को शाम के समय घर के ईशान कोण में गाय के घी का दीपक जलाएं. लेकिन दीपक जलाते वक्त बत्ती में रुई की जगह लाल धागे का उपयोग करें.

शुक्रवार के दिन दान देने का भी विशेष महत्व है इसलिए इस दिन जितना हो सके गरीबों को दान करें. सफेद रंग की वस्तु या खाद्य पदार्थ का दान और भी शुभ माना जाता है. शुक्रवार को 3 कुंवारी कन्याओं को घर बुलाकर खीर खिलाएं और पीला वस्त्र और दक्षिणा देकर विदा करें. इससे भी मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.

शुक्रवार के दिन श्रीयंत्र का गाय के दूध से अभिषेक करें और अभिषेक किए हुए जल को पूरे घर में छीटें तो धन लाभ होने लगेगा.
आपके हाथ में लक्ष्मी जी की रेखा कहां है. धन रेखा कहां है. जल्द ही शो पर मैं ऐसी कई जानकारियां शामिल करने वाली हूं. आपको ठीक से समझाउंगी. इस लिए शो देखते रहिए. लक्ष्मी जी के दो चमत्कारी मंत्र जो करेंगे छप्पर फाड़ धनवर्षा करेंगे

फैमिली गुरु: आपके के घर को काली नजर से बचाएगा ये पांच उपाय

फैमिली गुरु: इन पांच उपायों को अपनाकर मिलेगा आर्थिक परेशानी से छुटकारा

 

Tags