Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘रईस’ के प्रमोशन के लिए मुंबई से दिल्ली इस ट्रेन से सफर करेंगे शाहरुख खान!

‘रईस’ के प्रमोशन के लिए मुंबई से दिल्ली इस ट्रेन से सफर करेंगे शाहरुख खान!

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'रईस' जल्द ही रिलीज होना वाली है. शाहरुख इनदिनों फिल्म के प्रमोशन में काफी व्यस्त हैं. फिल्म के प्रमोशन को लेकर शाहरुख अब दिल्ली आ रहे हैं. लेकिन खास बात यह इस बार वो किसी प्लेन से नहीं बल्कि ट्रेन से दिल्ली आ रहे हैं.

Shah Rukh Khan, Raees, Mumbai, Delhi, Train,  Rahul Dholakia, king khan, dialogue, Raees Dialogue, Best Dialogue, Shahrukh Khan fan, Bollywood, Bollywood News In Hindi, hindi news
inkhbar News
  • Last Updated: January 22, 2017 10:08:52 IST
मुंबई. बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रईस’ जल्द ही रिलीज होना वाली है. शाहरुख इनदिनों फिल्म के प्रमोशन में काफी व्यस्त हैं. फिल्म के प्रमोशन को लेकर शाहरुख अब दिल्ली आ रहे हैं. लेकिन खास बात यह इस बार वो किसी प्लेन से नहीं बल्कि ट्रेन से दिल्ली आ रहे हैं. 
 
 
खबर है कि शाहरुख खान ने फिल्म के प्रमोशन के लिए  मुंबई से दिल्ली ट्रेन में सफर करते हुए आने का फैसला लिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शाहरुख खान सोमवार को अपनी फिल्म ‘रईस’ की टीम के साथ मुंबई सेंट्रल से शाम पांच बजे अगस्त क्रांति एक्सप्रेस से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. यात्रा के दौरान शाहरुख रातभर ट्रेन में ही गुजारेंगे. इसके बाद यह ट्रेन अगली सुबह यानि मंगलवार को उन्हें  10.55 बजे दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पहुंचाएगी.
 
 
यह फैसला उनकी आने वाली फिल्म रईस के प्रमोशन के मद्देनजर लिया गया है. ‘रईस’ टीम का मानना है कि शाहरुख का मुंबई से दिल्ली तक ट्रेन से सफर करना उनकी फिल्म के लिए बड़ा प्रमोशन होगा. 
 
बता दें कि यह फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. फिल्म रईस के सॉन्ग ‘लैला ओ लैला’ में सनी लियोनी अपनी अदाओं से सबको घायल करती नजर आ रही हैं. इस गाने को खूब पसंद भी किया गया है. अब देखना है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना तहलका मचा पाती है.
 

Tags