Inkhabar
  • होम
  • बिग बॉस
  • बॉस 12 वीकेंड का वार, 29 सितंबर एपिसोड 14: दीपक ठाकुर पर फूटा सलमान खान का गुस्सा, आज होंगे दो घरवाले बेघर

बॉस 12 वीकेंड का वार, 29 सितंबर एपिसोड 14: दीपक ठाकुर पर फूटा सलमान खान का गुस्सा, आज होंगे दो घरवाले बेघर

Bigg Boss 12 Weekend Ka Vaar, September 22 Episode 8 Preview: बिग बॉस 12 वीकेंड का वार एपिसोड में आज सलमान खान घरवालों की हरकतो पर उन्हें कड़ी फटकार लगाते नजर आने वाले है. सलमान घर वालों की हरकतों पर उन्हें डांट ही रहे होते है कि तभी दीपक ठाकुर बीच में बोल पड़ते हैं जिससे सलमान का सारा गुस्सा उनपर फूट पड़ता है.

salman khan gets angry on deepak mishra in bigg boss 12 weekend ka vaar epidose
inkhbar News
  • Last Updated: September 29, 2018 18:12:13 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉस 12 वीकेंड का वार, 29 सितंबर एपिसोड 14: सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस 12 (Bigg Boss 12) के घर में आज दो घरवालों का साथ छूट जाएगा. रोमिल-निर्मल की जोड़ी के साथ क्रिकेटर श्रीसंत भी इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए है. इस हफ्ते का दूसरे वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान घरवालों की क्लास लेते नजर आएंगे. बिग बॉस 12 वीकेंड का वार एपिसोड के नए प्रोमो में सलमान खान दीपक ठाकुर पर अपना गुस्सा निकालते नजर आ रहे है.

दरअसल, सलमान खान घर के किसी सदस्य से बात कर रहे होते है तभी दीपक सलमान को बीच में टोकते हुए बोल पड़ते हैं जिससे सलमान खान गुस्सा हो जाते है. और उन्हें बीच में न बोलने के लिए गुस्सा करते है. तभी दीपक की जोड़ीदार उर्वशी भी दीपक को बचाते हुए बोलती है तो सलमान का उर्वशी पर भी गुस्सा फूट जाता है. सलमान घर में सदस्यों की हरकते देखकर काफी नाराज है और सभी घरवालों को खुद का स्टैंड न लेने के लिए उनपर बरसना शुरु करते है.

सलमान चिल्लाते हुए कहते है कि मैं सब देख रहा हूं कौन क्या कर रहा है. अच्छा हुआ आज डबल नॉमिनेशन हो रहे है. इस वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान का घरवालों पर यूं गुस्सा होते देखना और कौन बिग बॉस 12 के घर से पहले निकलने वाला है इसे देखना काफी मजेदार होने वाला है.  साथ ही आयुष्मान खुराना और तब्बू की जोड़ी भी आज के एपिसोड में अनोखी पेशकश लेकर आ रही हैं.

बिग बॉस 12 वीकेंड का वार, 29 सितंबर एपिसोड 14: अंधाधुन प्रमोशन के साथ आयुष्मान खुराना- तब्बू की दिखेगी अनोखी पेशकश

बिग बॉस 12, 28 सितंबर एपिसोड 13: श्रीसंत का नहीं थम रहा गुस्सा, रोमिल-निर्मल को थप्पड़ मार आज होंगे घर से बाहर

https://www.youtube.com/watch?v=so_3cUzY2pI&t=15s

https://www.youtube.com/watch?v=Gr1PbZDz_Gk

Tags