Inkhabar
  • होम
  • बिग बॉस
  • Bigg Boss 12 eviction: सलमान खान के शो बिग बॉस 12 वीकेंड का वार पर हुआ पहला इविक्शन, कृति वर्मा और रोशमी घर से बेघर

Bigg Boss 12 eviction: सलमान खान के शो बिग बॉस 12 वीकेंड का वार पर हुआ पहला इविक्शन, कृति वर्मा और रोशमी घर से बेघर

Bigg Boss 12 eviction: सलमान खान के शो बिग बॉस 12 में कई मोड़ और हैरान कर देने वाली चीजें देखने को मिल रही हैं वहीं बिग बॉस 12 के वीकेंड के वार में सलमान खान ने शुक्रवार को जनता का फैसला बताते हुए जनता को हैरत में डाला कि रोशमी और कृति वर्मा की जोड़ी को घर से बेघर होती है.

Bigg Boss 12 eviction
inkhbar News
  • Last Updated: September 29, 2018 23:04:26 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सलमान खान के शो बिग बॉस सीजन 12 में वीकेंड के वार में शो की पहली इविक्शन हो चुकी है. बिग बॉस हाउस से कॉमनर्स की जोड़ी रोशमी और कृति वर्मा बेघर हो गए हैं. कृति वर्मा और रोशमी की जोड़ी ही बिग बॉस 12 में फिलहाल कैप्टन भी थीं. अब देखना होगा कि पहली इविक्शन के बाद सलमान खान के इस शो में क्या बदलाव आते हैं. गौर करने वाली बात ये है कि बिग बॉस शो से समान्य तौर पर एलिमिनेशन शनिवार को ही होती है.

लेकिन इस बार सलमान खान ने फैंस को हैरान कर दिया. फैंस ने भी नहीं सोचा था कि सलमान खान बिग बॉस 12 के 14वें एपिसोड में ही किसी सदस्य को बेखर हो जाना पड़ेगा. सभी लोग सोच रहे थे कि यह एलिमिनेशन की प्रक्रिया शनिवार को होगी लेकिन सभी को हैरान करते हुए सलमान खान ने ऐलान किया कि दो सदस्य घर से आज ही बेघर होंगे. जिसके बाद रोशमी और कृति वर्मा का बिग बॉस 12 का सफर 14वें एपिसोड में खत्म हुआ.

बता दें कृति वर्मा एमटीवी के रियालिटी शो रोडिज का हिस्सा रह चुकी हैं तो वही रोशमी का अपना कारोबार है. यह बिग बॉस 12 की वो जोड़ी है जिसने बिग बॉस शो के प्रसारण से पहले ही शो में जगह बनाई थी. जी हां, बिग बॉस के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ था कि शो के शुरू होने से पहले ही दो जोड़ियों ने एंट्री की थी. जिनमें से रोशमी और कृति वर्मा की जोड़ी को ज्यादा वोट मिलने के आधार पर बिग बॉस 12 में आने का मौका मिला था. बता दें एलिमिनेशन पिछले हफ्ते नहीं हुआ था.

बॉस 12 वीकेंड का वार, 29 सितंबर एपिसोड 14: दीपक ठाकुर पर फूटा सलमान खान का गुस्सा, आज होंगे दो घरवाले बेघर

बिग बॉस 12 वीकेंड का वार, 29 सितंबर एपिसोड 14: अंधाधुन प्रमोशन के साथ आयुष्मान खुराना- तब्बू की दिखेगी अनोखी पेशकश

https://www.youtube.com/watch?v=QZ7HfC3jqjo

Tags