Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पंजाब: सिद्धू को सीएम बनाने की मांग, जगह-जगह चिपकाए गए पोस्टर

पंजाब: सिद्धू को सीएम बनाने की मांग, जगह-जगह चिपकाए गए पोस्टर

कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू पार्टी को पंजाब का मुख्यमंत्री बनाने की मांग अमृसर में उठने लगी है. अमृतसर ईस्ट में पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें अपील की गई है कि सिद्धू को पंजाब का मुख्यमंत्री बनाने के लिए कांग्रेस को वोट दें.

Punjab Election 2017, Navjot Singh Sidhu, Amritsar East, Congress, AAP, Capt Amarinder Singh, Arvind Kejriwal, kissa kursi ka, amritsar
inkhbar News
  • Last Updated: January 23, 2017 06:53:21 IST
अमृतसर : कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब का मुख्यमंत्री बनाने की मांग अमृसर में उठने लगी है. अमृतसर ईस्ट में पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें अपील की गई है कि सिद्धू को पंजाब का मुख्यमंत्री बनाने के लिए कांग्रेस को वोट दें. बता दें नवजोत सिद्धू अमृतसर ईस्ट से ही चुनाव लड़ रहे हैं.
 
 
अमृतसर में कई ऐसे पोस्टर देखने को मिले जिसमें लोगों से यह अपील की जा रही है कि वे कांग्रेस को वोट करें ताकि नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब के मुख्यमंत्री बन सकें.  इस पोस्टर में दो चेहरे हैं जिनमें एक चेहरा सिद्धू का है तो दूसरी तस्वीर में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी मुस्कुरा रहे हैं.
 
 
ऐसे में ये पोस्टर पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन अमरेंदर सिंह और सिद्धू के रिश्तों को लेकर कांग्रेस के लिए परेशानी का कारण बन सकते हैं. क्योंकि पंजाब में कांग्रेस कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में ही चुनाव लड रही है. इस पोस्टर मामले में आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने चुटकी ली है. उन्होंने ट्वीट किया कि चुनाव के कुछ दिन ही बाकी हैं और कांग्रेस में कैप्टन और सिद्धू के बीच जंग शुरू हो गई है.

Tags