Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • रुस की मदद से भारत की ट्रेनें एक घंटे में 200 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ेंगी

रुस की मदद से भारत की ट्रेनें एक घंटे में 200 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ेंगी

भारत के ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने में रसियन रेलवे मदद कर रही है. रुसी रेलवे भारत की ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाकर 200 किलोमीटर करने में भारतीय रेलवे की मदद कर रहा है.

Indian Railway, Russia, Train speed, Russian Railway, 200 km per hour, India, Hindi news
inkhbar News
  • Last Updated: January 23, 2017 08:45:32 IST
नई दिल्ली : भारत के ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने में रसियन रेलवे मदद कर रही है. रुसी रेलवे भारत की  ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाकर 200 किलोमीटर करने में भारतीय रेलवे की मदद कर रहा है.
 
 
इस रफ्तार को हासिल करने के लिए रुसी रेलवे ने भारतीय रेलवे को नई टेक्नॉलाजी पर आधारित समाधानों का प्रस्ताव दिया है. वह अभी नागपुर और सिकंदराबाद के बीच 575 किलोमीटर रेल लाइन पर काम कर रहा है.
 
 
इसके लिए रेलवे की पटरियों को ठीक करके तेज रफ्तार गाड़ियां चलने लायक बनाने और जमीन को दुरुस्त करने के काम का प्रस्ताव भी रुसी रेलवे ने दिया है. अभी भारतीय ट्रेनों के डिब्बे भी ऐसे नहीं हैं की उनकी रफ्तार बढ़ाकर 200 किलोमीटर की जाए. 
 
इतनी रफ्तार से अगर ट्रेनें चलानी हैं तो नए तरह के डिब्बों की बनाने मंजूरी भी देनी पड़ेगी. इस क्षेत्र के कई पुल भी सीमित रफ्तार वाले हैं. रुसी रेलवे ने इसपर चिंता जाहिर की है. पहले उनका सर्वेक्षण किया जाएगा फिर मरम्मत का काम शुरु किया जाएगा.

Tags