Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की सुरैया कैटरीना कैफ के दिलकश अंदाज ने फैंस की बढ़ाई धड़कनें

ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की सुरैया कैटरीना कैफ के दिलकश अंदाज ने फैंस की बढ़ाई धड़कनें

ठग्स ऑफ हिंदुस्तान की सुरैया उर्फ कैटरीना कैफ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में कैटरीना कैफ ने अपना बेहद हॉट फोटो शेयर किया है. कैटरीना कैफ का फोटो फैंस के दिलों की धड़कन बढाता नजर आ रहा है. फैंस कैटरीना के फोटो की जमकर तारिफ कर रहे हैं.

katrina-kaif-latest-hot-photo-thugs-od-hindustan
inkhbar News
  • Last Updated: October 1, 2018 16:38:01 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. ठग्स ऑफ हिंदुस्तान की सुरैया यानि की कैटरीना कैफ सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर कर फैंस के दिलों की धड़कनों को बढाती रहती हैं. हाल में कैटरीना कैफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर किया है. फोटो में कैटरीना कैफ शॉर्ट चौली और लहंगे में नजर आ रही हैं. कैटरीना कैफ का अंदाज काफी कातिलाना नजर आ रहा है. फोटो को काफी पसंद किया जा रहा हैय

बता दें कि, ये लुक कैटरीना कैफ की अपकमिंग फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान का है. ठग्स ऑफ हिंदुस्तान में कैटरीना कैफ ठग के किरदार में नजर आने वाली हैं. हाल ही में फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हुआ है. ट्रेलर को काफी पसंद किया गया है. ठग्स ऑफ हिंदुस्तान में कैटरीना कैफ के अलावा आमिर खान, अमिताभ बच्चन और फातिमा सना शेख नजर आएंगी. ठग्स ऑफ हिंदुस्तान इस दीपावली 8 नवंबर को रिलीज हो रही है.

इससे पहले कैटरीना कैफ ने स्टनिंग लुक में फोटो शेयर किया था जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था. ठग्स ऑफ हिंदुस्तान के अलावा कैटरीना कैफ सलमान खान के साथ भारत फिल्म में भी नजर आने वाली हैं. वहींं शाहरुख खान के साथ जीरों फिल्म में नजर आएंगी. शाहरुख खान की फिल्म इस दिसंबर रिलीज हो रही हैं वहीं सलमान खान की फिल्म भारत अगले साल ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्त देने वाली है.  

https://www.instagram.com/p/BoT-Ki4gReK/?hl=en&taken-by=katrinakaif

https://www.instagram.com/p/BoDxVCqFjV-/?hl=en&taken-by=katrinakaif

https://www.instagram.com/p/Bn6P57dlkzV/?hl=en&taken-by=katrinakaif

https://www.instagram.com/p/BnSwZK7gD4x/?hl=en&taken-by=katrinakaif

https://www.instagram.com/p/Bm2wCb1AgbH/?hl=en&taken-by=katrinakaif

Thugs of Hindostan Trailer: ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ट्रेलर लॉन्च पर व्हाइट ड्रेस में गजब का दिखा कैटरीना कैफ का अंदाज

ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की सुरैया कैटरीना कैफ की लेटेस्ट हॉट फोटो ने चुराया फैन्स का दिल

Tags