पटना : जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष
शरद यादव अपने एक बयान की वजह से विवादों में आते दिख रहे हैं. शरद यादव ने अपने एक बयान में वोट की इज्जत को बेटी की इज्जत से बड़ा बताया है.
उन्होंने कहा है कि अगर एक बेटी की इज्जत गई तो मोहल्ले या गांव की इज्जत जाएगी लेकिन अगर एक वोट बिकता है तो देश की इज्जत जाती है. शरद यादव ने यह बयान
पटना में 24 जनवरी को एक सभा को संबोधित करते हुए दिया.
उन्होंने कहा कि आज पैसे की बदौलत वोट खरीद लिए जाते हैं, वोट बिकने का मतलब होता है देश की इज्जत का जाना. शरद ने कहा, ‘बैलट पेपर के बारे में समझने की जरूरत है, बेटी की इज्जत जाती है तो गांव और मोहल्ले की इज्जत जाती है, लेकिन अगर वोट बिकता है तो देश की इज्जत जाती है.’
बता दें कि
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव जेडीयू नहीं लड़ रहा है, लेकिन यादव के इस बयान से पार्टी के लिए बड़ी मुश्किलें खड़ी होते दिख रही हैं.