Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Kisan Kranti Yatra: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव बोले- सरकार ने पूरे नहीं किए वादे, इसलिए किसान कर रहे आंदोलन

Kisan Kranti Yatra: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव बोले- सरकार ने पूरे नहीं किए वादे, इसलिए किसान कर रहे आंदोलन

Kisan Kranti Yatra: उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा के 70 हजार किसान हरिद्वार से भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसान क्रांति पदयात्रा कर रहे हैं. वे राजघाट की तरफ मार्च कर रहे थे, लेकिन उन्हें दिल्ली-यूपी गाजीपुर बॉर्डर पर रोक लिया गया. किसानों ने पुलिस बैरिकेड हटाने की कोशिश की, जिसके बाद प्रदर्शन हिंसक हो गया और पुलिस को लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले और वाटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा.

Bhartiya Kisan Union, delhi-up border, farmers, Section 144, uttar pradesh, किसान आंदोलन, kisan andolan, farmers protest, police lathicharge, farmers vs police, farmers news today, किसान क्रांति पदयात्रा, किसान क्रांति यात्रा, india news
inkhbar News
  • Last Updated: October 2, 2018 13:03:48 IST

लखनऊ: कर्ज माफी सहित विभिन्न मांगों को लेकर पदयात्रा कर रहे किसानों की दिल्ली-यूपी गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस से झड़प हो गई, जिसके बाद प्रदर्शनकारियों को काबू करने के लिए दिल्ली पुलिस को आंसू गैस के गोले और पानी की बौछार करनी पड़ी. इस घटना में भारतीय किसान यूनियन के हरियाणा प्रमुख बेहोश हो गए. किसान आंदोलन पर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किसानों का समर्थन किया है. उन्होंने कहा, सरकार ने किसानों से किया हुआ वादा पूरा नहीं किया है तो जाहिर सी बात है कि किसान आंदोलन करेंगे. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. हम किसानों के साथ हैं.

अखिलेश यादव के अलावा कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और सीपीआई (एम) ने भी किसानों पर लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़ने की निंदा की. कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, महात्मा गांधी के जन्मदिवस पर नरेंद्र मोदी सरकार ने दिखाया कि वह अंग्रेजों से कम नहीं है. ब्रिटिश सरकार में भी किसानों का उत्पीड़न होता था और आज मोदी सरकार ने भी किसानों पर आंसू गैस के गोले छोड़े. वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि किसानों को दिल्ली में घुसने देना चाहिए. क्यों उन्हें दिल्ली में एंट्री देने से रोका जा रहा है. यह गलत है. हम किसानों के साथ हैं.

वहीं लेफ्ट नेता सीताराम येचुरी ने कहा, यह घटना दर्शाती है कि मोदी सरकार किसान विरोधी है. उन्हें राहत देने के बजाय वह किसानों को आत्महत्या और स्यूसाइड करने पर मजबूर कर रही है. हमने आजादी के बाद एेसा बर्ताव आज तक नहीं देखा. किसान सस्ती बिजली, बकाया राशि चुकाने समेत अन्य मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसके बाद दिल्ली-यूपी की सीमा पर भारी सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया और राष्ट्रीय राजधानी में कुछ इलाकों में धारा 144 भी लागू कर दी गई थी.

Kisan Kranti Padyatra: अन्नदाता पर पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले तो भड़के लोग, कहा- क्या किसानों के साथ एेसा बर्ताव होगा?

Kisan Kranti Padyatra Live Updates: यूपी-दिल्ली बॉर्डर पर रोकी किसान क्रांति पदयात्रा में शामिल किसानों की पुलिस से हिंसक झड़प

Tags