Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • देश को तानाशाही ताकतों से बचाने की जरूरत : अरविंद केजरीवाल

देश को तानाशाही ताकतों से बचाने की जरूरत : अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को लोगों को 68 वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश को तानाशाही ताकतों से बचाने की जरूरत है. लगातार तीन ट्वीट्स से केजरीवाल ने पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर निशाना साधा.

Arvind Kejriwal, Delhi CM, India, Hitler, 68Th Republic Day, Narendra Modi, National News, New Delhi
inkhbar News
  • Last Updated: January 26, 2017 07:15:14 IST
नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को लोगों को 68 वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश को तानाशाही ताकतों से बचाने की जरूरत है. लगातार तीन ट्वीट्स से केजरीवाल ने पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर निशाना साधा. 
 
देश के 68 वें गणतंज्ञ दिवस पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. ट्वीटर पर अपने बधाई संदेश में केजरीवाल ने लिखा कि सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं. हिट्लर शाही ताक़तों से इस गणतंत्र को बचाना होगा. 
 
अपने दूसरे ट्वीट में केजरीवाल ने दिल्ली सरकार के ऑफिसों पर सीबीआई के छापों के लेकर निशाना साधते हुए लिखा कि गणतंत्र दिवस के एक दिन पहले, कल मोदी जी ने CBI भेज कर दिल्ली सरकार के फ़ीड्बैक यूनिट की सारी फ़ाइल ज़ब्त कर लीं.
 
इससे पहले ट्वीट ने उन्होंने एनसीपी नेता शरद पवार को पद्म विभूषण दिए जाने को लेकर पीएम मोदी पर हमला करते हुए लिखा कि शरद पवार को पद्म विभूषण देने की हिम्मत दिखाने के लिए मोदी जी को भारत रत्न मिलना चाहिए.

Tags