Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • रूस के राजदूत कदाकिन का भारत में निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक

रूस के राजदूत कदाकिन का भारत में निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक

भारत में रूस के राजदूत एलेक्जेंडर कदाकिन का गुरुवार को निधन हो गया. 68 साल के कदाकिन का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुई. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने इस बात की जानकारी ट्वीट कर दी.

Russian Ambassador, Alexander Kadakin, India, Death of Russian Ambassador, Death of Alexander Kadakin, Vikas Swarup, PM Modi, Narendra Modi, Russia
inkhbar News
  • Last Updated: January 26, 2017 08:14:30 IST
नई दिल्ली : भारत में रूस के राजदूत एलेक्जेंडर कदाकिन का गुरुवार को निधन हो गया. 68 साल के कदाकिन का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुई. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने इस बात की जानकारी ट्वीट कर दी.
 
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि भारत ने एक बेहद ही कीमती दोस्त खो दिया. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘भारत ने एक खास दोस्त खो दिया. कदाकिन की आत्मा को शांति मिले. वह भारत में साल 2009 से रूस के राजदूत थे, आज सुबह उनका निधन हो गया.’
 
स्वरूप ने ट्वीट कर कहा, ‘कदाकिन ने रूस के राजदूत के रूप में भारत और रूस के रिश्तों को मजबूत बनाने का काम किया था, आज हमने बेहद मूल्यवान दोस्त खो दिया.’
 
पीएम मोदी ने जताया दुख 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कदाकिन के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि बहुत दुख की बात है आज एलेक्जेंडर कदाकिन का निधिन हो गया. उन्होंने कहा, ‘वह एक बहुत अच्छे राजनयिक थे, एक अच्छे दोस्त थे और वह बहुत ही अच्छी हिंदी भी बोलते थे, रूस और भारत के रिश्तों में मजबूती लाने के लिए उन्होंने काफी काम किया.’
 
 
बता दें कि साल 2009 से कदाकिन भारत में रूस के राजदूत थे. वह पहले भी साल 1999 से 2004 के बीच राजदूत रह चुके थे.

Tags