Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘रंगून’ का गाना मेरे मियां गए इंग्लैंड, इंटरनेट पर मचा रहा है धूम

‘रंगून’ का गाना मेरे मियां गए इंग्लैंड, इंटरनेट पर मचा रहा है धूम

फिल्म रंगून का नया गाना 'पिया गए इंग्लैंड' रिलीज किया गया. गाना काफी शानदार है क्योंकि इस गाने को देशी-विदेशी दोनों टच दिया गया है. 'मेरे मियां गए इंग्लैंड, न जाने कहां करेंगे लैंड, के हिट्लर चौंके न' और इस गाने में कंगना मिस जूलिया लुक में काफी जंच रही हैं.

Bollywood News, Bollywood, Rangoon‬, Rangoon trailer, Rangoon trailer released, ‪Kangana Ranaut‬, ‪Shahid Kapoor‬, ‪Saif Ali Khan
inkhbar News
  • Last Updated: January 26, 2017 12:48:44 IST
मुंबई: फिल्म रंगून का नया गाना ‘मीया गए इंग्लैंड’ रिलीज किया गया. गाना काफी शानदार है क्योंकि इस गाने को देशी-विदेशी दोनों टच दिया गया है. ‘मेरे मियां गए इंग्लैंड, न जाने कहां करेंगे लैंड, के हिट्लर चौंके न’ और इस गाने में कंगना मिस जूलिया लुक में काफी जंच रही हैं.
 
 
इस गाने को सुनकर हो सकता है कि आपको ‘मेरे मीया गए रंगून’ गाने की याद आ जाए. इस गाने का लिरिक्स तैयार किया है मशहूर लिरिसिस्ट और डायरेक्टर गुलज़ार ने और इसे गाया है रेखा भारद्वाज ने. 
 
 
शानदार फिल्ममेकर विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘रंगून’ काफी मजेदार नज़र आ रही है, जिसमें शाहिद कपूर, कंगना रनौत और सैफ अली खान नज़र आनेवाले हैं. विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनी फिल्म रंगून ’24 फरवरी को रिलीज होने वाली है. फिल्म के प्रड्यूसर साजिद नाडियाडवाला, कंगना और सैफ के साथ यह शाहिद की पहली फिल्म है.’
 

Tags