Inkhabar
  • होम
  • भोजपुरी सिनेमा
  • भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी की Without मेकअप वाली फोटो पर फैंस ने की जमकर तारीफ

भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी की Without मेकअप वाली फोटो पर फैंस ने की जमकर तारीफ

भोजपुरी सिनेमा अपनी खूबसूरती और हॉटनेस के लिए फेमस काजल राघवानी की फोटो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. वायरल फोटो में काजल राघवानी बिना मेकअप के नजर आ रही है उनका सिपंल लुक उनके फैंस को काफी भा रहा है.

kajal raghwani photo
inkhbar News
  • Last Updated: October 3, 2018 20:26:52 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी भोजपुरी सिनेमा की बड़ी स्टार है. वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी सेक्सी फोटो और वीडियो शेयर करती रहती है. उनकी फोटो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जाता है. उनकी सेक्सी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल रहती है.

भोजपुरी एक्ट्रस काजल ने सोशल मीडिया पर अपनी सिंपल लुक की फोटो शेयर की है. इस फोटो में काजल बिना मेकअप के नजर आ रही है. वहीं फोटो में वह सोचती हुई नजर आ रही है. इंस्टाग्राम पर उनके फैंस उनकी फोटो पर कमेंट कर रहे है कि आप क्या सोच रही हो, तो एक यूजर बोलता आप सेड क्यों हो आप दुखी बिलकुल भी अच्छी नहीं लगती.

वहीं काजल राघवानी की रियल लाइफ की बात करें तो काजल भोजपुरी एक्टर खेसारीलाल को डेट कर रही हैं, खेसारी लाल के साथ उनकी फिल्में और गाने सुपरहिट रहते हैं, वहीं रियल लाइफ में भी उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है. काजल खेसारीलाल पवन सिंह, दिनेश लाल उर्फ निरुहुआ जैसे कई बड़े स्टार के साथ काम भी किया है.

https://www.instagram.com/p/Bodq6-2hYkY/?utm_source=ig_share_sheet&igshid=fkeecueh1vab

https://www.instagram.com/p/BodXv03BQXz/?taken-by=kajalraghwani

https://www.instagram.com/p/Bnl_49egG-W/?taken-by=kajalraghwani

Baazaar Song Billionaire: एली अवराम के सेक्सी डांस के साथ बिलिनीयर गाने में सैफ अली खान की एंट्री खींच लेगी ध्यान

तनुश्री दत्ता का सपोर्ट करने वालीं रवीना टंडन ने उठाई स्टार्स की पत्नियों पर उंगली, यूजर्स बोले- कहीं वो ट्विकंल खन्ना-अक्षय कुमार तो नहीं

 

Tags