Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • मजीठा में बोले राहुल गांधी- पंजाब में किसानों के लिए पानी नहीं बरसाते ‘बादल’

मजीठा में बोले राहुल गांधी- पंजाब में किसानों के लिए पानी नहीं बरसाते ‘बादल’

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज पंजाब के मजीठा में मुख्यमंत्री और अकाली दल नेता प्रकाश सिंह बादल और पूरे बादल परिवार पर जोरदार हमला बोला है. पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रचार करते हुए राहुल ने कहा कि पंजाब में किसानों को पानी नहीं देते हैं बादल.

Rahul Gandhi, Rahul Gandhi in Majitha, Punjab Election 2017,  Rahul Gandhi rally, PM Modi, Parkash Singh Badal, Congress, Shiromani Akali Dal, Punjab India News, kissa kursi kaa
inkhbar News
  • Last Updated: January 27, 2017 08:52:45 IST
मजीठा : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज पंजाब के मजीठा में मुख्यमंत्री और अकाली दल नेता प्रकाश सिंह बादल और पूरे बादल परिवार पर जोरदार हमला बोला है. पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रचार करते हुए राहुल ने कहा कि पंजाब में किसानों को पानी नहीं देते हैं बादल.
 
उन्होंने कहा, ‘किसान हमेशा बादल देखकर खुश होता है, उसके दिल में खुशी आती है, लेकिन पंजाब में ऐसा नहीं है, यहां किसान बादल देखकर खुश नहीं होता है, यहां बादल पानी नहीं देते हैं.’
 
मजीठा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह को कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित किया. उन्होंने कहा कि अमरिंदर सिंह ने पंजाब के लिए अपना खून-पसीना दिया है. 
 
राहुल ने कहा, ‘हमारे लोग काम करना जानते हैं. जब हम वादा करते हैं तो पूरा करना जानते हैं. पूरा पंजाब जानता है कि पंजाब को अकाली दल ने खत्म कर दिया है.’
 
 
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, ‘गुरुनानक जी ने कहा ‘सब का सब तेरा’, अकाली दल कहता है ‘सब का सब मेरा’. किसी भी गुरुद्वारे में चले जाइए, तेरा और तेरा के बाद सेवा तेरा और सेवा की भावना पंजाब के हर घर में बैठी हुई है. सिख धर्म का संबंध सीखने से है. अकाली दल ने 10 साल राज कर लिया मगर वे सीखे कुछ नहीं.’ 
 
राहुल ने कहा, ‘दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खड़े हैं, वह भी सिर्फ धर्म की बात करते हैं. भ्रष्टाचार खत्म करने की बात करते हैं. जो भ्रष्टाचार की बात करता है, जो धर्म की बात करता है, वह पंजाब में अकाली दल के साथ खड़े होकर भ्रष्टाचार की बात कैसे कर सकता है.’
 
 
मजीठा में राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी एक राज्य में सुखबीर बादल के साथ खड़े होकर भ्रष्टाचार के बारे में कैसे बोल सकते हैं, इसमें किस धर्म की रक्षा हो रही है. उन्होंने कहा, ‘पीएम मोदी जी आते हैं और कहते हैं, मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ता हूं और यह लीजिए, यह हैं मेरे मित्र सुखबीर बादल जी. हम पंजाब को बदलेंगे. ऐसे नहीं बदलता पंजाब.’
 
राहुल गांधी ने कहा, ‘मैं आपको यहां सिर्फ 2-3 चीज कहना चाहता हूं. ड्रग्स के खिलाफ हम ऐसा कानून बनाएंगे, जिसको सोच कर ही कांप जाएंगे.’
 

Tags