Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कटियार के बाद आजम के बिगड़े बोल, कहा- BJP के पास खूबसूरत महिलाए हैं तो दिखाएं

कटियार के बाद आजम के बिगड़े बोल, कहा- BJP के पास खूबसूरत महिलाए हैं तो दिखाएं

बीजेपी नेता विनय कटियार के कांग्रेस के स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी को लेकर दिए बयान पर सपा के कद्दावर मंत्री आजम खान ने भी विवादित प्रतिक्रिया दी है. कटियार के दिए बयान पर आजम ने पलटवार करते हुए कहा कि वह पूरी तरह मर्यादा लांघ गए हैं.

UP election 2017, Azam Khan, Vinay Katiyar, Priyanka Gandhi, Vinay Katiyar controversial statement, Smriti Irani, BJP, Congress, SP, Uttar Pradesh, Kissa Kursi Kaa
inkhbar News
  • Last Updated: January 27, 2017 13:20:32 IST
रामपुर: बीजेपी नेता विनय कटियार के कांग्रेस के स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी को लेकर दिए बयान पर सपा के कद्दावर मंत्री आजम खान ने भी विवादित प्रतिक्रिया दी है. कटियार के दिए बयान पर आजम ने पलटवार करते हुए कहा कि वह पूरी तरह मर्यादा लांघ गए हैं. 
 
 
‘BJP के पास है तो दिखाएं’
आजम ने कहा है कि बीजेपी के पास अगर खूबसूरत महिलाएं हैं तो उन्हें दिखाइए. अरे तो दिखाइए न…दिखाइए भी. अगर वह कुछ कर सकती हैं तो उनसे सेवा कराइए. समाज की सेवा करें उन लोगों को किसने मना मना किया है. 
 
 
‘मुझे नहीं पता कौन कितना खूबसूरत है’
आजम ने कहा कि प्रियंका जी कितनी खूबसूरत हैं, इसके बारे में मुझे नहीं पता और एक ओर साध्वी जी कौन हैं, वह कितनी खूबसूरत हैं. न तो मैं उनसे मिला हूं और न कभी मेरा उन लोगों से कोई इत्तेफाक हुआ है.
 
 
‘राजनीति में मर्द-औरत नहीं’
आजम ने आगे कहा कि राजनीति में कोई मर्द-औरत नहीं होता. भाई अगर आप औरत समझकर राजनीति करते हैं तो आप घर पर चुल्हा-चक्की करें. उन्होंने कहा कि कटियार को इस प्रकार की बातें नहीं कहनी चाहिए. ये उनको शोभा नहीं देता. हां, अगर उनके (BJP) पास अगर खूबसूरती है तो इसमें किसी को क्या एतराज होगा.
 
 
बता दें कि विनय ​कटियार ने बुधवार को कहा था कि बीजेपी में प्रियंका गांधी से भी ज्यादा सुंदर महिलाएं स्टार प्रचारक हैं. कई हीरोइन, कलाकार हैं, जो स्टार प्रचारक के तौर पर काम कर रही हैं. बीजेपी में खूबसूरत महिलाओं की कमी नहीं हैं. हमारी पार्टी की नेता स्मृति ईरानी उनसे खूबसूरत हैं और प्रियंका से ज्यादा वोट भी जुटा सकती हैं. 

 

Tags