Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • यूपी: हरदोई में पान मसाला देेने से किया इनकार तो 60 साल के बुजर्ग को पीट-पीटकर मार डाला

यूपी: हरदोई में पान मसाला देेने से किया इनकार तो 60 साल के बुजर्ग को पीट-पीटकर मार डाला

उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक 60 साल के शख्स को छोटी सी बात पर कुछ लोगों ने पीट पीटकर मार डाला. दरअसल मृत व्यक्ति ने आरोपियों कोे अपनी दुकान से पान मसाला देने से इनकार कर दिया था जिससे भड़ककर उन लोगों ने उसकी हत्या कर दी.

mob lynching
inkhbar News
  • Last Updated: October 4, 2018 10:26:11 IST

हरदोई. उत्तर प्रदेश के हरदोई में बुधवार रात को 60 साल के एक शख्स की कुछ लोगों ने पीट पीट कर हत्या कर दी. दरअसल मृत व्यक्ति वेदराम ने आरोपियों को बाद में पैसे देने की बात पर पान मसाला देने से इनकार कर दिया था जिससे गुस्साकर उन लोगों ने उसे पीटना शुरु कर दिया. गांव वालों के अनुसार अस्पताल की ओर ले जाते वक्त शख्स की मौत हो गई. पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए सर्च आपरेशन शुरु कर दिया है.

दरअसल बुधवार रात सोनू नाम के एक युवक ने वेदराम की दुकान पर पान मसाला उधार में मांगा. लेकिन जब वेदराम ने उधार पर पान मसाला देने से इंकार कर दिया तो सोनू उसे डंडों से पीटने लगा जिसके बाद सोनू के पिता और भाई ने भी आकर वेदराम के साथ मारपीट शुरु कर दी. तीनों ने वेदराम को तब तक पीटा जब तक उसका खून नहीं बहने लगा और वह बेहोश हो गया. शोर सुनकर पड़ोसी वहां पहुंचे तो तीनों आरोपी वहां से भाग निकले. अस्पताल ले जाते हुए रास्ते में वेदराम की मौत हो गई.

ये इस तरह का कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले 55 साल के एक व्यक्ति को 7 लोगों ने पीटकर मार डाला था. वे उससे अपनी बेटी के साथ शोषण के केस को वापस लेने की मांग कर रहे थे जिससे इंकार करने पर उन्होंने उसकी हत्या कर दी.

यूपी पुलिस के सिपाही ने 20 दिन तक किया किशोर से कुकर्म, पॉस्को और एससी-एसटी एक्ट में मामला दर्ज

वीडियो: विवेक तिवारी मर्डर के बाद लखनऊ के गोमती नगर में दंपति की पिटाई, बाइक जलाई

Tags