Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पीएम मोदी बोले, मैं अच्छा नहीं था इसलिए NCC परेड के लिए नहीं चुना गया

पीएम मोदी बोले, मैं अच्छा नहीं था इसलिए NCC परेड के लिए नहीं चुना गया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि वे भी NCC में थे लेकिन परेड में हिस्सा नहीं ले पाए. पीएम ने कहा वे अच्छे नहीं थे इसलिए उन्हें परेड के लिए नहीं चुना गया. पीएम ने यह बात एक NCC कार्यक्रम में कैडेटों को संबोधित करते हुए कही.

Narendra Modi, NCC, Delhi Cantonment, NCC Rally, Youth, Nation, NCC, Parade
inkhbar News
  • Last Updated: January 28, 2017 10:34:20 IST
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि वे भी NCC में थे लेकिन परेड में हिस्सा नहीं ले पाए. पीएम ने कहा वे अच्छे नहीं थे इसलिए उन्हें परेड के लिए नहीं चुना गया. पीएम ने यह बात एक NCC कार्यक्रम में कैडेटों को संबोधित करते हुए कही.
 
दिल्ली कैंट में एनसीसी द्धारा कराए गए एक कार्यक्रम में बोलते हुए मोदी ने कहा कि NCC कैडेट देश में बदलवा लाने में मदद करें. उन्होनें कैडेट्स से डिजिटल ट्रांजेक्शन सीखने के लिए भी कहा. उन्होनें कहा NCC कैडेटों को देखकर मुझे देश की युवा शक्ति पर गर्व होता है. 
 
 
आपको देखकर मैं भारत के भविष्य को लेकर आश्वस्त हो जाता हुं. पीएम ने कहा बच्चों को अपने घर के सदस्यों को भी डिजिटल ट्रांजेक्शन सिखाना चाहिए ताकि डिजिटल इंडिया के सपने को साकार किया जा सके. उन्होंने भीम ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा. 
 
पीएम ने कहा देश को कोई राजा या शासक नहीं बनाता बल्कि नागरिक, युवा, किसान, विद्धान और मजदूर  बनाते हैं. पीएम ने सभी  से डिजिटल पेमेंट की आदत बना लेने की अपील की. 
 
 
 
 
 
 
 

Tags