Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • संजय लीला भंसाली के साथ ‘पद्मावती’ के सेट पर मारपीट के बाद फिल्म यूनिट ने किया पैकअप

संजय लीला भंसाली के साथ ‘पद्मावती’ के सेट पर मारपीट के बाद फिल्म यूनिट ने किया पैकअप

बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के साथ फिल्म 'पद्मावती' के साथ की गई मारपीट के बाद मामला बढ़ता ही जा रहा है. अब खबर आ रही है कि मारपीट के बाद संजय लीला भंसाली और उनकी यूनिट ने राजस्थान से पैकअप कर लिया है.

sanjay leela bhansali and film unit pack up after attack on padmavati set
inkhbar News
  • Last Updated: January 28, 2017 10:46:41 IST
जयपुर: बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के साथ फिल्म ‘पद्मावती’ के साथ की गई मारपीट के बाद मामला बढ़ता ही जा रहा है. अब खबर आ रही है कि मारपीट के बाद संजय लीला भंसाली और उनकी यूनिट ने राजस्थान से पैकअप कर लिया है.
 
 
खबर है कि करणी सेना की ओर से की गई मारपीट के बाद संजय लीला भंसानी अब राजस्थान में शूटिंग न करने का फैसला लिया है. भंसाली अब मुंबई में ही फिल्म का सेट बनाकर शूटिंग करेंगे. 
 
वहीं करणी सेना का आरोप है कि भंसाली की अपकमिंग फिल्म ‘पद्मावती’ में इतिहास से जुड़े तथ्यों से छेड़छाड़ की जा रही है. करणी सेना की ओर से साफ कर दिया गया है कि अब राजस्थान के इतिहास से छेड़छाड़ नहीं होने दी जाएगी. 
 
 
बता दें कि भंसाली शुक्रवार को जयगढ़ फोर्ट में फिल्म के कुछ खास दृश्यों को शूट कर रहे थे. दोपहर करीब 12 बजे के बाद करणी सेना के कार्यकर्ता वहां पहुंचे और फिल्म का विरोध करने लगे.शूटिंग के लिए रखे गए इंस्ट्रूमेंट्स और स्पीकर वगैरह तोड़-फोड़ दी. इस दौरान वहां अफरातफरी मच गई. इस दौरान संजय लीला भंसाली के साथ धक्का-मुक्की भी हुई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को संभाल लिया. फिलहाल शूटिंग रोक दी गई है.

Tags