Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • यूपी में BJP ने जारी किया घोषणा पत्र, राम मंदिर और ट्रिपल तलाक का मुद्दा शामिल

यूपी में BJP ने जारी किया घोषणा पत्र, राम मंदिर और ट्रिपल तलाक का मुद्दा शामिल

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शनिवार को यूपी विधानसभा चुनाव 2017 के लिए घोषणा पत्र जारी कर दिया है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज लखनऊ में 'लोक कल्याण संकल्प पत्र' के नाम से घोषणा पत्र जारी किया. साथ ही शाह ने यूपी में दो-तिहाई बहुमत से बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया है.

Lucknow, BJP, BJP Manifesto, Amit Shah, Ram mandir,  Demonetisation, Election, Narendra Modi, Triple Talaq, UP election 2017, Kisa Kursi Kaa
inkhbar News
  • Last Updated: January 28, 2017 13:13:49 IST
लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शनिवार को यूपी विधानसभा चुनाव 2017 के लिए घोषणा पत्र जारी कर दिया है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज लखनऊ में ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र’ के नाम से घोषणा पत्र जारी किया. साथ ही शाह ने यूपी में दो-तिहाई बहुमत से बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया है.
 
 
अमित शाह ने घोषणा पत्र में राम मंदिर और तीन तलाक जैसे संवेदनशील मुद्दों को भी जगह दी गई है. बीजेपी ने ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र’ नाम से जारी करते हुए कहा कि हम ट्रिपल तलाक के मुद्दों पर मुस्लिम महिलाओं की राय लेंगे, इसके बाद सुप्रीम कोर्ट में उनके पक्ष में पैरवी करेंगे.
 
 
शाह ने कहा कि हमने अपने साल 2014 के घोषणा पत्र में भी राम मंदिर के मुद्दे को शामिल किया था. हम संवैधानिक तरिकों से राम मंदिर जल्द से जल्द बनाएंगे. राम मंदिर और विकास में किसी तरह का विरोधाभास नहीं हो. दोनों काम एक साथ हो सकते हैं. हर कोई चाहता है राममंदिर बने.
 
 
शाह ने कहा कि बीजेपी की सरकार किसानों का कर्जा माफ करेगी और किसानों को देने वाले लोन पर ब्याज नहीं लिया जाएगा. नोटबंदी के बाद यह चुनाव होने जा रहा है, हमें भरोसा है कि यूपी की जनता मोदी जी की पूर्ण बहुमत देगी. बीजेपी ने कभी जाति और परिवार की राजनीति नहीं की, हमने हमेशा सिद्धांतों और विकास की राजनीति की है.
 
 
उन्होंने कहा कि जब तक यूपी में हमारी सरकार नहीं बनेगी तब तक यूपी का विकास नहीं हो सकता. यूपी में बीजेपी की सरकार बनी तो प्रदेश को पांच साल में बीमारू राज्य से विकसित राज्य बना देंगे. 

Tags