Inkhabar

गुरु पर्व: क्या आपकी कुंडली में अकूत संपदा है ?

अगर आपके हाथ में रेखाओं का त्रिभुज हैं तो आपको घबराने की जरूरत नहीं हैं. आप अपनी मेहनत से संपत्ति बना सकते हैं. यह स्थिति कभी न कभी आपको एक अच्छी संपत्ति का मालिक आपको जरूर बनाएगी. जो कि आपको धनवान भी बनाएगी.

Guru Parv, Pawan Sinha, religious news in hindi, wealth in your horoscope, horoscope, spiritual news in hindi, India News
inkhbar News
  • Last Updated: January 29, 2017 05:03:17 IST
नई दिल्ली : अगर आपके हाथ में रेखाओं का त्रिभुज हैं तो आपको घबराने की जरूरत नहीं हैं. आप अपनी मेहनत से संपत्ति बना सकते हैं. यह स्थिति कभी न कभी आपको एक अच्छी संपत्ति का मालिक आपको जरूर बनाएगी. जो कि आपको धनवान भी बनाएगी. 
 
 
इतना ही नहीं अगर आपके हथेली में त्रिकोण है तो आपको कभी भी धन की कमी नहीं होगी. इसके अलावा अगर हथेली में बना आपका यह त्रिकोण कहीं से भी टूटा या कटा नहीं है. यानि एकदम साफ त्रिभुज बना है तो ऐसे लोग कम उम्र से ही कमाने लग जाते हैं और वो कम उम्र 24 से 25 की है. 
 
 
ऐसे लोगों का दिमाग धन कमाने के लिए काफी अच्छा रहता है और अच्छा धन कमा लेते हैं. अब अगर आप भी यह जानना चाहते हैं कि आपकी हथेली पर कहां धन प्राप्ति का योग बनता है और आप अपनी हथेली में सौभाग्यशाली होने के संकेतों को समझना चाहते हैं साथ ही धन-संपदा को सुरक्षित रखने के सटीक उपाय बताएंगे आध्यात्मिक गुरु पवन सिन्हा इंडिया न्यूज़ के खास कार्यक्रम गुरु पर्व में.

Tags