Inkhabar

#BB10GrandFinale में बानी को हराकर मनवीर बने विनर

कलर्स चैनल का फेमस शो बिग बॉस सीजन 10 का वो दिन आ गया जिसका इंतजार कंटेस्टेंट से लेकर दर्शकों तक को था. जी हां आज आज बिग बॉस का फिनाले है. आपको बता दें कि आज से 3 महीने पहले शुरू हुए बिग बॉस शो आज अपने अंतिम चरण मे पहुंचने वाला है.

Bollywood News, Bollywood, Salman Khan, Bani J, manveer gurjar, Manu Punjabi exit Bigg Boss
inkhbar News
  • Last Updated: January 29, 2017 17:09:52 IST
मुंबई: कलर्स चैनल का फेमस शो बिग बॉस सीजन 10 का वो दिन आ गया जिसका इंतजार कंटेस्टेंट से लेकर दर्शकों तक को था. जी हां आज आज बिग बॉस का फिनाले है. आपको बता दें कि आज से 3 महीने पहले शुरू हुए बिग बॉस शो आज अपने अंतिम चरण मे पहुंचने वाला है.
 
बिग बॉस के इस सीजन में सिलेब्स के साथ-साथ आम आदमी भी आए थे. टॉप 4 में पहुंचने वाले चार लोगों में दो आम आदमी ही हैं. मनु पंजाबी और मनवीर गुर्जर जहां इंडियावाले हैं, वहीं बानी और लोपामुद्रा सिलेब्स हैं.
 
हालांकि मनु पंजाबी बड़ी रकम लेकर शो से बाहर निकल चुके हैं और अब खबर आ रही है कि लोपामुद्रा भी शो से बाहर हो चुकी हैं. वो सेकंड रनर-अप रहीं. अब लड़ाई मनवीर और बानी के बीच है.

Tags