Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ‘पद्मावती’ को लेकर भंसाली की मुश्किलें बढ़ी, मिली जान से मारने की धमकी

‘पद्मावती’ को लेकर भंसाली की मुश्किलें बढ़ी, मिली जान से मारने की धमकी

निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली अपनी फिल्म पद्मावती को लेकर विवादों में हैं. पिछले दिनों राजस्थान में फिल्म की शूटिंग के दौरान करणी सेना ने फिल्म के सैट पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया था.

Sanjay Leela Bhansali, Padmavati, Hindu Sena, Mumbai, Death threat, VHP
inkhbar News
  • Last Updated: January 30, 2017 15:52:32 IST
जयपुर: निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली अपनी फिल्म पद्मावती को लेकर विवादों में हैं. पिछले दिनों राजस्थान में फिल्म की शूटिंग के दौरान करणी सेना ने फिल्म के सैट पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया था. यहां तक की संजय लीला भंसाली को थप्पड़ भी मार दिया था. उनका आरोप है कि फिल्म पद्मावती में इतिहास के साथ छेड़छाड़ की जा रही है.
 
मामले ने काफी तूल पकड़ा था और अब एक बार फिर ये मामला सुर्खियो में है क्योंकि इस बार भंसाली को जान से मारने की धमकी दी गई है. हिंदू सेना ने धमकी दी है कि अगर फिल्म के जरिए राजपूतों के इतिहास को बदलने की कोशिश की जाती है तो वो भंसाली को जान से मार देंगे. उधर विश्व हिंदू परिषद ने भी एलान किया है कि अगर मुंबई में फिल्म की शूटिंग की जाती है तो वो वहां शूटिंग नहीं होने देंगे.
 
 
गौरतलब है कि राजस्थान में भी विश्व हिंदू परिषद ने फिल्म की शूटिंग रोकने की कोशिश की थी. परिषद का आरोप है कि फिल्म में रानी पद्मावती और राजपूतों के बारे में गलत बातें कही जा रही है और ये राजपूतों को बदनाम करने की साजिश है. वीएचपी की महिला विंग ने भी चेतावनी दी है कि राजपूत महिलाओं के खिलाफ कुछ भी गलत दिखाया जाता है तो भंसाली को इसका बुरा परिणाम भुगतना पड़ेगा क्योंकि वो राजपूत महिलाओं का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगी. 
 

Tags