Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • हाफिज सईद का नया वीडियो, कहा- नजरबंदी के पीछे भारत का हाथ

हाफिज सईद का नया वीडियो, कहा- नजरबंदी के पीछे भारत का हाथ

नई दिल्ली. मुंबई हमले के मास्टरमाइंड और जमात-उद-दावा चीफ आतंकी हाफिज सईद को कल रात लाहौर में नजरबंद कर दिया गया है. हाफिज सईद के साथ चार अन्य आतंकियों को भी नजरबंद किया गया है. अब हाफिज सईद का एक वी़डियो सामने आया है, जिसमें उसने नजरबंदी के पीछे भारत का हाथ बताया है.   […]

Hafiz Muhammad Saeed, Hafiz Saeed, Pakistan, Donald Trump, PM Modi,  house arrest, Nawaz Sharif, Chaudhry Nisar Ali Khan, UN Security Council, America
inkhbar News
  • Last Updated: January 31, 2017 03:22:57 IST
नई दिल्ली. मुंबई हमले के मास्टरमाइंड और जमात-उद-दावा चीफ आतंकी हाफिज सईद को कल रात लाहौर में नजरबंद कर दिया गया है. हाफिज सईद के साथ चार अन्य आतंकियों को भी नजरबंद किया गया है. अब हाफिज सईद का एक वी़डियो सामने आया है, जिसमें उसने नजरबंदी के पीछे भारत का हाथ बताया है.
 
 
दरअसल, नजरबंदी के बाद सोशल मीडिया पर हाफिज का एक वीडियो सामने आया है, इश वीडियो में हाफिज सईद अपनी नजरबंधी के पीछे भारत को जिम्मेदार ठहराता हुआ दिखाई दे रहा है. वीडियों में हाफिज कह रहा है कि पाकिस्तान सरकार ने बाहरी दबाव में उसे गिरफ्तार किया है. 
 
 
इसके अलावा उसने यह भी कहा है कि डोनाल्ड ट्रंप और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच नई-नई दोस्ती हुई है और मोदी के इशारे पर अमेरिकी दबाव में हमें नजरबंद करके रखा गया है. हालांकि उसने आगे यह भी कहा कि उसका अमेरिका के साथ कोई झगड़ा नहीं है, बल्कि झगड़ा भारत के साथ है कश्मीर के मसले पर है. 
 

Tags