Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Video: ‘रनिंगशादी डॉट कॉम’ का नया गाना रिलीज, फिर चला बप्पी लहरी का जादू

Video: ‘रनिंगशादी डॉट कॉम’ का नया गाना रिलीज, फिर चला बप्पी लहरी का जादू

रोमांटिक कॉमेडी फ़िल्म 'रनिंगशादी डॉट कॉम' जल्द ही रिलीज होने वाली है. इससे पहले फिल्म का नया गाना रिलीज हुआ है. जिसका टाइटल है प्यार का टेस्ट.

Runningshaadi.com, Bappi Lahiri, Bappi Lahiri song, bappi lahiri best song, Taapsee pannu, Amit Sadh, Bollywood, Bollywood news in hindi, Hindi news
inkhbar News
  • Last Updated: January 31, 2017 06:26:36 IST
मुंबई. रोमांटिक कॉमेडी फ़िल्म ‘रनिंगशादी डॉट कॉम’ जल्द ही रिलीज होने वाली है. इससे पहले फिल्म का नया गाना रिलीज हुआ है. जिसका टाइटल है प्यार का टेस्ट.
 
 
खास बात यह है कि इस गाने को मशहूर सिंगर पप्पी लहरी ने गाया है. लहरी के साथ इस गाने में कल्पना पटवारी ने भी आवाज दी हैं. इस गाने में बप्पी लहरी सवाल कर रहे हैं कि क्यों लेते हो तुम प्यार का इतना टेस्ट. गाना काफी देसी सा होने के साथ अजीबो-गरीब लिरिक्स का है. इसके बावजूद इसे रिलीज होने के कुछ ही घंटों में 20 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. 

 
 
बप्पी दा के इस गाने को खूब पसंद किय जा रहा है. वहीं यह गाना फिल्म की एक्ट्रेस तापसी पन्नु और अमित साध के ऊपर फिल्माया गया है. गाने में दोनों की जोड़ी काफी अच्छी लग रही है. 
 
यह फिल्म 3 फरवरी को रिवीज होने वाली है. फिल्म में अमित राम भरोसे का किरदार निभा रहे हैं, जबकि तापसी के किरदार का नाम फिल्म में निम्मी है. यह एक रोमेंटिक कॉमेडी फिल्म है. 
 

Tags