Inkhabar

Union Budget 2017: BHIM एप के इस्तेमाल पर मिलेगी कैशबैक की सुविधा

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज आम बजट 2017 का ऐलान कर दिया है. उन्होंने बजट का ऐलान करते हुए भीम एप को बढ़ावा देने के लिए कैशबैक की सुविधा दी है.

bhim app, Union Budget 2017, IRCTC, IRFC, IRCON, FDI, finance minister, Arun Jaitley, parliament, Budget 2017, budget session, Digital payment
inkhbar News
  • Last Updated: February 1, 2017 07:47:34 IST
नई दिल्ली : वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज आम बजट 2017 का ऐलान कर दिया है. उन्होंने बजट का ऐलान करते हुए भीम एप को बढ़ावा देने के लिए कैशबैक की सुविधा दी है.
 
जेटली ने ऐलान किया है कि भीम एप के इस्तेमाल पर कैशबैक की सुविधा दी जाएगी. इसके साथ ही डिजिटल इंडिया को भी बढ़ावा देते हुए जेटली ने कहा है कि डेबिट-क्रेडिट कार्ड नहीं होने पर आधार बेस्ट पेमेंट को अपनाया जाए.
 
 
भीम एप और डिजिटल पेमेंट को लेकर ये रही बजट की बड़ी बातें-
 
– भीम एप के इस्तेमाल पर कैशबैक की सुविधा
 
– पेट्रोल पंप, स्कूल-कॉलेज में पेमेंट भीम एप से हो सकेगा 
 
– डेबिट-क्रेडिट कार्ड नहीं होने पर आधार बेस्ट पेमेंट
 
– विदेशी निवेश के लिए कंपनियां ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगी
 
– ऑटो रूट के जरिए 90 फीसदी से ज्यादा FDI
 
– IRCTC शेयर बाजार में बतौर कंपनी लिस्ट होगी
 
– IRCTC, IRFC, IRCON शेयर बाजार में लिस्ट होंगी
 
– आधार आधारित POS सर्विस शुरू होगी
 
– सेना की टिकट ऑनलाइन बुक हो सकेगी
 
– कारोबारियों के लिए कैशबैक योजना का ऐलान 
 
– हर साल 2500 करोड़ डिजिटल लेन-देन का लक्ष्य
 
– डिजिटल योजना में पोस्टऑफिस की भी भागीदारी
 
– डिजिटल पेमेंट के लिए JAM योजना, सवा करोड़ लोगों ने BHIM ऐप को अपनाया, BHIM यूजर के लिए रेफरल स्कीम

Tags