Inkhabar

गुरु पर्व: आपका बच्चा कैसे बनेगा निडर और ताकतवर ?

कई बार ऐसा होता है कि आपके बच्चे के मन में बचपन से ही किसी बात का डर बैठ जाता है जो बड़े होने के बाद भी नहीं जाता. कई उपचार करने के बाद भी कोई इस परेशानी से जल्दी छुटकारा नहीं मिलता.

Guru Parv, Guru Parv with Pavan Sinha, planet, senility, kundali, India News, Astrology News
inkhbar News
  • Last Updated: February 2, 2017 05:41:28 IST
नई दिल्ली: कई बार ऐसा होता है कि आपके बच्चे के मन में बचपन से ही किसी बात का डर बैठ जाता है जो बड़े होने के बाद भी नहीं जाता. कई उपचार करने के बाद भी इस परेशानी से छुटकारा नहीं मिल पाता. 
 
 
दरअसल ऐसा तब होता है जब आपका राहू शांत नहीं रहता है. जरूरत से ज्यादा राहू एनर्जी देता है. राहू को परेशानियों से जूझने की ताकत देता है. राहू निडर और ताकतवर बनाता है. परेशानियों से जूझने की ताकत देता है राहू. 
 
राहू के प्रकोप कैसे शांत करें आपको बताएंगे आध्यात्मिक गुरु पवन सिन्हा इंडिया न्यूज के खास शो गुरु पर्व में.
 

Tags