Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Video: कंगना की मस्ती से भरा ‘रंगून’ का नया गाना ‘टिप्पा’ रिलीज…

Video: कंगना की मस्ती से भरा ‘रंगून’ का नया गाना ‘टिप्पा’ रिलीज…

सैफ अली खान, शाहिद कपूर और कंगना रनौत की फिल्म की आने वाली फिल्म 'रंगून' का नया गाना रिलीज हो गया है. इस गाने का टाइटल है 'टिप्पा'...यह फिल्म का चौथा गाना है.

Tippa, Tippa. yeh ISHQ hai, Rangoon new song Tippa, Rangoon new song, Rangoon song, Ye Ishq Hai, Kangana Ranaut‬, ‪Shahid Kapoor‬, ‪Saif Ali Khan‬‬, Rangoon trailer,Bollywood, Bollywood News In Hindi, hindi news
inkhbar News
  • Last Updated: February 2, 2017 10:13:13 IST
मुंबई. सैफ अली खान, शाहिद कपूर और कंगना रनौत की फिल्म की आने वाली फिल्म ‘रंगून’ का नया गाना रिलीज हो गया है. इस गाने का टाइटल है ‘टिप्पा’…यह फिल्म का चौथा गाना है. 
 
 
फिल्म का यह गाना ‘टिप्पा’ ट्रेन में फिल्माया गया है. इस गाने में कंगना के साथ शाहिद कपूर भी नजर आ रहे हैं. यह हल्का-फुल्का मस्ती से भरा गाना है. इस गाने को सुखविंदर सिंह, रेखा भारद्वाज, सुनिधि चौहान और ओएस अरुण ने मिलकर आवाज दी है. 

 
 
इससे पहले फिल्म के तीन गाने ‘ब्लडी हेल’, ‘पिया गए इंग्लैंड’ और ‘ये इश्क है’ रिलीज हो चुके है. जिसे लोगों ने खूब पसंद भी किया है. इसके अलावा फिल्म का ट्रेलर भी पहले ही जारी हो चुका है. 
 
विशाल भारद्वाज की यह फिल्म ‘रंगून’ ’24 फरवरी को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में शाहिद कपूर, कंगना रनौत और सैफ अली खान एकसाथ नजर आने वाले हैं. फिल्म के प्रड्यूसर साजिद नाडियाडवाला, कंगना और सैफ के साथ यह शाहिद की पहली फिल्म है.

Tags