Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • बिना फेसबुक अकाउंट चलाएं फेसबुक मैसेंजर, ये रहा तरीका

बिना फेसबुक अकाउंट चलाएं फेसबुक मैसेंजर, ये रहा तरीका

फेसबुक मैसेंजर आप जरूर यूज करते होंगे और आप ही नहीं, बल्कि जितने लोग फेसबुक यूज करते हैं वे सभी चैट के लिए फेसबुक मैसेंजर का भी इस्तेमाल करते हैं लेकिन क्या अब आप मैसेंजर का यूज बिना फेसबुक अकाउंट के भी कर सकते हैं.

Facebook, Facebook Messenger, Facebook account, Facebook Messenger Not On Facebook, Tech Tips, Tech News,
inkhbar News
  • Last Updated: February 3, 2017 07:38:41 IST
नई दिल्ली : फेसबुक मैसेंजर आप जरूर यूज करते होंगे और आप ही नहीं, बल्कि जितने लोग फेसबुक यूज करते हैं वे सभी चैट के लिए फेसबुक मैसेंजर का भी इस्तेमाल करते हैं लेकिन क्या अब आप मैसेंजर का यूज बिना फेसबुक अकाउंट के भी कर सकते हैं. 
 
दरअसल फेसबुक ने हाल ही में घोषणा की थी कि कोई भी यूजर बिना फेसबुक अकाउंट के मैसेंजर का इस्तेमाल कर सकता है. फेसबुक मैसेंजर की टीम के सदस्य David Marcus ने एक बयान में इसकी जानकारी दी है.
 
 
उन्होंने बताया कि दुनिया में कही भी बैठा कोई भी यूजर अपने नाम और मोबाइल नंबर के जरिए फेसबुक मैसेंजर का इस्तेमाल कर सकता है. भारत के लोग भी इसका यूज कर सकते हैं. फेसबुक मैसेंजर के नए अपडेट में यह सुविधा होगी.
 
 
कैसे करें इस्तेमाल ?
सबसे पहले फेसबुक मैसेंजर प्ले-स्टोर से डाउनलोड करें. उसके बाद आप जैसे ही ऐप को ओपन करेंगे तो आपके सामने Not on Facebook? का विकल्प आएगा. इसके बाद आप अपना नाम, फोटो और मोबाइल नंबर डाल कर मैसेंजर का यूज कर सकेंगे.    

Tags