Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘कमांडो 2’ का नया गाना रिलीज, सुनें ‘हरे कृष्णा..हरे राम..’ का एक अलग अदाज़

‘कमांडो 2’ का नया गाना रिलीज, सुनें ‘हरे कृष्णा..हरे राम..’ का एक अलग अदाज़

साउथ और बॉलीवुड अभिनेता विद्युत जामवाल की अपकमिंग फिल्म कमांडो-2 का नया गाना हरे राम हरे कृष्णा रिलीज हो गया है.आपको यह गाना कुछ जाना-पहचाना सा लगेगा क्योंकि इस गाने को अक्षय की फिल्म भूल भुलैया के गाने हरे राम... का टच दिया गया है.

Commando 2, New Song Release, Commando 2 new song, Hare Krishna Hare Ram, Vidyut Jammwal, Adah Sharma, Reliance Entertainmt, Entertainmt news in Hindi
inkhbar News
  • Last Updated: February 3, 2017 08:59:28 IST
मुंबई: साउथ और बॉलीवुड अभिनेता विद्युत जामवाल की अपकमिंग फिल्म कमांडो-2 का नया गाना ‘हरे कृष्णा हरे राम’ रिलीज हो गया है.आपको यह गाना कुछ जाना-पहचाना सा लगेगा क्योंकि इस गाने को अक्षय की फिल्म ‘भूल भुलैया’ के गाने ‘हरे राम… का टच दिया गया है.
 
 
इस गाने को काफी अलग तरीके से बनाया गया है.  गाने की शुरुआत रैप से होती है. गाने को अपनी आवाज सिंगर अरमान मलिक और रितिका ने दी है. मन्नाह शाह और गौरव-रोशिन ने कंपोज किया है. आपको बता दें कि 2007 में आई अक्षय की फिल्म भूल भूलैया के हरे राम…हरे कृष्णा गाने से इंस्पायर है, जिसे प्रीतम ने चक्रोबोर्ती ने कंपोज किया था.
 
 
बता दें कि फिल्म विद्युत के अलावा ईशा गुप्ता, फ्रेडी दारुवाला औक अदा शर्मा हैं. फिल्म 3 भाषाओं हिन्दी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हो रही है. फिल्म 3 मार्च को रिलीज हो रही है. कमांडो-2 का निर्देशन देवेन भोजानी ने और निर्माण विपुल अमृतलाल शाह ने किया है. यह फिल्म 2013 में आई कमांडो की सीक्वल है.
 
 

Tags