Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • सरकार ने दी मंजूरी, अब भारत के इस शहर में बनेंगे आईफोन

सरकार ने दी मंजूरी, अब भारत के इस शहर में बनेंगे आईफोन

सरकार ने आईफोन निर्माता कंपनी ऐप्पल को भारत में फोन बनाने की मंजूरी दे दी है. इससे आईफोन की कीमत कम हो सकती है. आईफोन निर्माण के लिए ऐप्पल की पहली यूनिट बेंगलुरू में स्थापित होगी.

Apple, iPhones, India, Bengaluru, iphone make in india, apple manufacture india, Apple iPhone, Apple in India, apple bengaluru peenya, apple assembly India
inkhbar News
  • Last Updated: February 3, 2017 09:46:31 IST
नई दिल्ली : सरकार ने आईफोन निर्माता कंपनी ऐप्पल को भारत में फोन बनाने की मंजूरी दे दी है. इससे आईफोन की कीमत कम हो सकती है. आईफोन निर्माण के लिए ऐप्पल की पहली यूनिट बेंगलुरू में स्थापित होगी.
 
सरकार ने इस संबंध में एक प्रेस रिलीज जारी की है. प्रदेश के सूचना तकनीक मंत्री प्रियंका खड़के ने जानकारी देते हुए कहा कि ऐप्पल बेंगलरू में फोन निर्माण करना चाहती है. इससे प्रदेश को टेक्नोलॉजी का फायदा होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐप्पल की यूनिट बेंगलरु में अप्रैल या जून 2017 तक शुरू हो जाएगी.
 
 
बता दें कि भारत तीसरा ऐसा देश होगा जहां ऐप्पल आईफोन को असेंबल करेगी. फिलहाल बार्जील और चीन में ऐप्पल आईफोन असेंबल करती है. पिछले साल भारत दौरे पर आए Apple के सीईओ टिम कुक ने कहा था कि वे हैदराबाद में नया ऑफिस खोलना चाहते हैं. यूएस से बाहर ऐप्पल का पहला टेक्नोलॉजी सेंटर होगा.

Tags