Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • महानायक ने किंग खान को क्यों दी लाइव शो से पहले पैंट की जिप चेक करने की सलाह ?

महानायक ने किंग खान को क्यों दी लाइव शो से पहले पैंट की जिप चेक करने की सलाह ?

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान अपनी फिल्म 'रईस' की सक्सेस पार्टी में काफी बीजी हैं लेकिन इन सब के बीच उन्होंने अपनी रियल लाइफ से जुड़े कई तरह के राज को उजागर किया है.

Bollywood News, Bolywood, Shah Rukh Khan, Amitabh Bachchan, Raees
inkhbar News
  • Last Updated: February 3, 2017 14:47:27 IST

मुंबई: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान अपनी फिल्म ‘रईस’ की सक्सेस पार्टी में काफी बीजी हैं लेकिन इन सब के बीच उन्होंने अपनी रियल लाइफ से जुड़े कई तरह के राज को उजागर किया है.

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान शाहरुख ने कहा कि जब भी वह स्टेज पर जाते हैं या लाइव शो करते हैं तो उनके दिमाग में अमिताभ बच्चन की एक ही सलाह याद आती है. और वह सलाह थी अपने पैंट की जिप चेक करना न भूलें.

नवाजुद्दीन ने शेयर की बायोग्राफी फिल्म ‘मंटो’ की पहली झलक, जानें कौन है मंटो…

शाहरुख ने बताया कि अमिताभ बच्चन के साथ एक बार उनकी बैकस्टेज बात हो रही थी. शाहरुख ने उनसे पूछा कि स्टेज पर जाने से पहले आप क्या करना चाहिए. तब अमिताभ ने कहा कि स्टेज पर जाने के पहले अपने पैंट की जिप चेक कर लेनी चाहिए. शाहरुख ने इसे लाइव शो से जुड़ी सबसे बड़ी सीख बताया.

शाहरुख ने यह भी बताया कि अमिताभ ने एक और सलाह दी कि कुछ भी गलती हो तो फौरन माफी मांग लो. भले ही तुम्हारी गलती ना हो. ऐसा यदि तुम नहीं करते हो तो लोग कहेंगे कि तुम्हारा पैसा तुम्हारे सिर चढ़ गया है.वहीं इंटरव्यू में शाहरुख ने कहा कि उन्हें फिल्मी दुनिया में आए 25 से ज्यादा साल हो गए हैं.

‘कमांडो 2’ का नया गाना रिलीज, सुनें ‘हरे कृष्णा..हरे राम..’ का एक अलग अदाज़

अभी भी वो स्क्रीन पर अपने से उम्र में आधी हीरोइनों के साथ रोमांस करते नजर आते हैं. लोग कहते हैं कि शाहरुख अब बूढ़ा हो गया है तो इसमें वो क्या कर सकते हैं. अगर उनकी हीरोइनें जवान हैं तो उनसे क्या शाहरुख ये कहेंगे कि पहले अपनी उम्र बढ़ा कर आओ.

आखिर क्यों 10 साल बाद खिलाड़ी कुमार को आई प्रियंका चोपड़ा की याद

शाहरुख ने ये भी बताया कि वो अक्सर अपनी यात्रा के दौरान ट्विटर पर होते हैं. शाहरुख का कहना है वो बहुत सारे ऐसे लोगों को जानते हैं कि जो उन्हें गाली देते हैं. जब लोग उन्हें गाली नहीं देते हैं तो वो सोचने लगते हैं कि क्या उनकी लोकप्रियता कम हो गई है. यदि वो गाली की स्पेलिंग गलत लिखते हैं तो शाहरुख को गुस्सा भी आता है.

Tags