Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • दसवीं की छात्रा ने दिया बच्चे को जन्म, कहा- जिन्न रोज करता था सेक्स

दसवीं की छात्रा ने दिया बच्चे को जन्म, कहा- जिन्न रोज करता था सेक्स

आज के मॉर्डन ख्याल के लोग साफ तौर से इस खबर को नकार देंगे लेकिन यह मामला किसी आश्चर्य से कम नहीं है. ये खबर मध्य प्रदेश के सतना की है, जहां एक क्लास 10 की लड़की प्रेग्नेंट हो गई और उसका कहना है कि हर रात भूत उसके साथ सेक्स करता है जिसकी वजह से वह प्रेग्नेंट हो गई है.

School Girl, School, Raped, Rape, Baby, Madhya Pradesh, Satna, Devendranagar based Community Health Centre, Ghost
inkhbar News
  • Last Updated: February 3, 2017 17:25:53 IST
सतना: आज के मॉर्डन ख्याल के लोग साफ तौर से इस खबर को नकार देंगे लेकिन यह मामला किसी आश्चर्य से कम नहीं है. ये खबर मध्य प्रदेश के सतना की है, जहां एक क्लास 10 की लड़की प्रेग्नेंट हो गई और उसका कहना है कि हर रात भूत उसके साथ सेक्स करता है जिसकी वजह से वह प्रेग्नेंट हो गई है.और लड़की ने एक बेटी को जन्म भी दिया है.
 
बता दें कि कभी लड़की भूत कहती है तो कभी उसे जिन्न का नाम देती है. इस मामले में परिजनों ने लड़की की बात का सपोर्ट किया है. दूसरी ओर पुलिस इसे कुछ और ही मान रही है. पुलिस का मानना है कि असलियत को छुपाया जा रहा है. छात्रा ने पन्ना के अस्पताल में एक बेटी को जन्म दिया है.
 
लड़की सतना जिले के सिंहपुर थाना के शिवराजपुर की रहनेवाली है. परिजनों की बात का समर्थन लड़की के गांव के लोग भी कर रहे हैं. उनका कहना है कि लड़की भूत-बाधा से पीड़ित है और कई बार तांत्रिकों को दिखाया भी गया है. पर, कोई फायदा नहीं हुआ. इसी दौरान कथित तौर पर भूत के साथ सेक्स करने पर ही वह प्रेग्नेंट हो गई.
 
 
कहा तो यह भी जा रहा है कि उसका गर्भपात भी कराने की कोशिश हुई, लेकिन नहीं हो सका. इस मामले में तमाम तरह की बातें कही जा रही हैं. इस पूरे मामले पर छात्रा ने कहा कि एक भूत है, जो मेरे साथ सेक्स करता है. एकतरह से वह मेरा रेप करता है. इसके बाद से पूरे मामले का खुलासा हुआ है. छात्रा को पन्ना जिले के देवेंद्र नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था.
 
बता दें कि पुलिस को इस संबंध में हेल्थ सेंटर के कर्मचारियों ने जानकारी दी. सहायक इंस्पेक्टर कंचन सिंह ने छात्रा का बयान दर्ज कर लिया है. इसे अब सिंहपुर थाने में अग्रिम कार्रवाई के लिए बढ़ा दिया गया है. इस संबंध में हेल्थ सेंटर के प्रभारी डॉक्टर अभिषेक ने बताया कि हम भी काफी घबड़ाए हैं. हालांकि, लड़की पूरी तरह स्वस्थ है.

Tags