Inkhabar

फैमिली गुरु: इस नवरात्रि माता रानी दूर करेंगी पैसो की तंगी

इंडिया न्यूज के पॉपुलर शो फैमिली गुरु में नवरात्रि के मौके पर पांच उपाय के बारे में बताया है, माता रानी इस नवरात्र आपको सभी तरह की परेशानियो से दूर करेगा. आप के सभी कर्ज इस नवरात्री मां दुर्गा दूर कर देंगी. साथ ही आपके परिवार पर पढ़ने वाली सभी बुरी नजर को हटा देगी.

This Navratri maa durga will solve all money problem
inkhbar News
  • Last Updated: October 10, 2018 19:23:29 IST

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में आज महाउपाय के बारे में बात की गई है नवरात्र के पावन मौके पर ये पांच महाउपाय आपके सब संकट दूर कर देगी. आप के सभी कर्ज इस नवरात्री मां दुर्गा दूर कर देंगी. साथ ही आपके परिवार पर पढ़ने वाली सभी बुरी नजर को हटा देगी.

महाउपाय – क्या कर्जा बढ़ता ही जा रहा है ? अगले शनिवार को आप सुबह उठकर नहाकर अपनी लंबाई के जितना काला धागा लें और इसे एक नारियल पर लपेट लें. इसका पूजन करें और उसको नदी के बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें. साथ ही भगवान से ऋण मुक्ति के लिए प्रार्थना करें.

महाउपाय – क्या बुरी नजर से परेशान हैं ? बुरी नज़र उतारने के लिए थोड़ा कच्चा दूध लें, माँ को चढ़ाएं फिर जिसे नजर लगी है या अंदेशा है तो उसके सिर से 7 बार उतारा करें. फिर इस दूध कोकुत्ते को पिला दें, कुत्ता काला हो तो और भी अच्छा है. नजर नहीं लगेगी, लगी नजर उतर जाएगी

महाउपाय – परेशानी कैसे दूर हो समझ नहीं आ रहा?
• मां चन्द्रघंटा को पानी वाला नारियल चढ़ाएं अब पांव के अंगूठे से सिर तक कच्चा सफ़ेद रंग का धागे से व्यक्ति की लंबाई नाप लें. अब इस धागा को नारियल पर बांध दें
• अब रातभर इसे मां के सामने छोड़ दें.
• सुबह इसे जिस व्यक्ति के लिए उपाय करना है, उसके सिर एक बार वार लें
• फिर इसे पानी में बहा दें
जो भी समस्याएं हल होती नहीं दिख रही वो हल हो जाएंगी

महाउपाय – प्रमोशन नहीं हो रहा? लक्ष्मी-नारायण के मंदिर में जाकर खीर व मिश्री का प्रसाद चढ़ाएं और शुक्रवार के दिन 9साल तक की कन्याओं को उनकी पसंद का भोजन कराएं. हो सके तो उन्हें कुछ गिफ्ट्स भी दें

महाउपाय – क्या पैसे की हानि हो रही है ? तो आप माँ चन्द्रघंटा को मालपुए का भोग लगाएं . मंदिर जाकर जरुरतमंद को 5 मालपुए दान करें. पैसे की सारी परेशानियां दूर हो जाएंगी

फैमिली गुरु: किस मुहूर्त में घट स्थापना करने से मां दुर्गा होंगी प्रसन्न

फैमिली गुरु: मां शैलपुत्री को प्रसन्न करने वाला बीजमंत्र

Tags