Inkhabar

फैमिली गुरु : नवरात्रि पर हर सुहागिन के सिंदूर का अचूक उपाय

इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में एस्ट्रोलॉजर जय मदान ने नवरात्रि से जुड़े खास उपाय बताए. साथ ही मां चंद्रघंटा की पूजा व महामंत्र बताया जिसके जरिए भक्त आसानी से फल प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही एस्ट्रोलॉजर जय मदान ने सुगाहिनों के सिंदूर से भी जुड़ा अचूक उपाय बताया.

Jai Madaan Family Guru Tips make lord Krishna bless
inkhbar News
  • Last Updated: October 10, 2018 21:30:52 IST

नई दिल्ली. अश्विन मास के शुक्ल पक्ष में नवरात्रि 2018 आते हैं. जहां नौ दिन मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है. नवरात्रि के पहले दिन घट स्थापना व माता की चौकी लगाई जाती है. नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा की जाती है और तीसरे दिन मां चंद्र घंटा की. तो जानिए तीसरे दिन कैसे मां को खुश करें और क्या है घर की सुख शांति वाला महा मंत्र जो आपको नवरात्रि में जाप करना है.

मां चन्द्रघण्टा’ की पूजा और बीजमंत्र से होगा कल्याण
मां चंद्रघंटा की पूजा करने वाले उनके भक्त जहाँ भी जाते हैं लोग उन्हें देखकर शांति और सुख महसूस करते हैं. उसे किसी भी तरह का कष्ट नहीं होता है. वह निरोगी, स्वस्थ, धनवान और सुखी हो जाते है. और अब मैं आपको वो महामंत्र बता रही हूं जिसके बिना मां चन्द्रघंटा की पूजा अधूरी है. देवी सर्वभूतेषु माँ चंद्रघंटा रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

सुहागिन के सिंदूर का अचूक उपाय
यदि पत्नी के मांग के बीचो-बीच सिन्दूर लगा हुआ है तो उसके पति की अकाल मृत्यु नहीं हो सकती. जो स्त्री अपनी मांग के सिन्दूर को बालों से छिपा लेती है, उसका पति समाज की भीड़ मेँ छिप जाता है. जो स्त्री बीच मांग मेँ सिन्दूर न लगाकर किनारे की तरफ सिन्दूर लगाती हैं, उसका पति उनसे किनारा कर लेता है. यदि स्त्री की मांग के बीचो-बीच सिन्दूर भरा हो तो उसके पति की आयु लम्बी होती है.

फैमिली गुरु: जानिए कैसे घंटी की आवाज से प्रसन्न होंगी मां चंद्रघंटा

फैमिली गुरु: इस नवरात्रि माता रानी दूर करेंगी पैसो की तंगी

Tags